चालू सत्र में पिछले साल से 22 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन

Sugar production down by 22% over current year
चालू सत्र में पिछले साल से 22 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन
चालू सत्र में पिछले साल से 22 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन
हाईलाइट
  • चालू सत्र में पिछले साल से 22 फीसदी घटा चीनी का उत्पादन

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। देश में चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सत्र के पांच महीने के दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी घट गया।

चीनी उद्योग का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू सीजन के दौरान 29 फरवरी तक 194.84 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 21.84 फीसदी कम है।

चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के पहले पांच महीने के दौरान देशभर की 453 चीनी मिलों में कुल चीनी का उत्पादन जहां 194.84 लाख टन हुआ, वहां पिछले साल इसी अवधि के दौरान 520 मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 249.30 लाख टन हुआ था।

चालू गन्ना पेराई सीजन में 453 चीनी मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था जिनमें से 68 मिलों ने उत्पादन बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में चीनी का कुल उत्पादन चालू सीजन में 50.70 लाख टन हुआ है जहां पिछले साल इसी अवधि में 92.88 लाख टन हुआ था। प्रदेश की 145 मिलों में से 25 मिलों में उत्पादन बंद हो चुका है। गóो की उपलब्धता नहीं होने के कारण इन मिलों ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है।

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चालू सीजन में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 76.86 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 73.87 लाख टन हुआ था।

वहीं, कर्नाटक में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 32.60 लाख टन हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 41.73 लाख टन हुआ था।

इस्मा के अनुसार, इस साल अब तक 35 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हुए हैं जिसमें से 22-23 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है।

Created On :   3 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story