राहुल के आरोप पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सरकार से हमें ​कर्ज मिला अनुदान नहीं

Tata Motors refutes Rahul Gandhi’s charge
राहुल के आरोप पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सरकार से हमें ​कर्ज मिला अनुदान नहीं
राहुल के आरोप पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सरकार से हमें ​कर्ज मिला अनुदान नहीं

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। राहुल गांधी के गुजरात सरकार पर टाटा मोटर्स को लेकर लगाए गए आरोपों पर अब टाटा ने चुप्पी तोड़ दी है। टाटा ने कहा है कि गुजरात सरकार ने उसे 584.8 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में दिए थे, हमें सरकार की तरफ से कोई अनुदान नहीं दिया गया ।

टाटा मोटर्स का कहना है कि उसे राज्य सरकर से 584.8 करोड़ रुपए का कर्ज मिला है जिसका भुगतान अभी किया जाना है। कंपनी ने दावा किया है कि साणंद में कारखाना लगाए जाने के बाद से राज्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों में बढ़ोतरी हुई है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि गुजरात की भाजपा शासित राज्य सरकार ने साणंद में टाटा मोटर्स को विनिर्माण कारखाना लगाने के लिए 33,000 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ दिया। कंपनी ने कहा है कि गुजरात सरकार के जरिए बनाए गए निवेशक अनुकूल माहौल के चलते कंपनी साणंद में विनिर्माण कारखाना लगाने को प्रोत्साहित हुई।

गैर-हिन्दू विवाद पर राहुल ने कहा
सोमनाथ मंदिर में उपजे गैर-हिंदू विवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है। गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने को लेकर राहुल ने कहा है कि हम अन्य पार्टियों की तरह धर्म की दलाली नहीं करते हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने तो सोमनाथ मंदिर के विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए थे। बीजेपी के लोगों ने दूसरी बुक में उनका नाम लिख दिया।

बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने 7वीं बार गुजरात का दौरा किया था। इसकी शुरूआत उन्होंने सोमनाथ मंदिर से आशीर्वाद लेते हुए की थी। यहां मंदिर में उनका नाम गैर हिंदू रजिस्टर में दर्ज किया गया था, इसके बाद सारा विवाद हुआ। मामले में गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा है कि धर्म जैसी निजी बातों का वह व्यापार नहीं करते हैं और न ही हम इसकी दलाली करना चाहते हैं। 
 

Created On :   1 Dec 2017 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story