Spectrum के भुगतान के लिए telecom कंपनियों को मिल सकता है Time

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार telecom कंपनियों द्वारा खरीदे गए Spectrum के भुगतान के लिए उन्हें और समय देने पर विचार कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी कर्ज से जूझ रहे इस क्षेत्र को राहत देने के उद्देश्य से सरकार इस बारे में सोच रही है। वित्तमंत्री ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए प्रस्तावित राहत कदमों के बारे में पिछले सप्ताह अपने अधिकारियों तथा दूरसंचार सचिव के साथ चर्चा की थी।
दूरसंचार विभाग में सचिव अरूणा सुंदरराजन ने कहा कि मैं वित्तमंत्री से मिलीं और हमने शुरुआती चर्चा की। सिफारिशों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने इस बारे में और टिप्पणी से इनकार किया। दूरसंचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र की वित्तीय दिक्कतों पर विचार करने के लिए गठित अंतर मंत्रालयी समूह Spectrum के लिए भुगतान विलंबित अवधि बढ़ाकर 16 साल करने के बारे में विचार कर रहा है।
Created On :   25 July 2017 12:45 AM IST