गत वित्तवर्ष दौड़ी देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी वृद्धि दर रही 8.7 प्रतिशत

The countrys economy ran last fiscal, GDP growth rate was 8.7 percent
गत वित्तवर्ष दौड़ी देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी वृद्धि दर रही 8.7 प्रतिशत
जीडीपी दर गत वित्तवर्ष दौड़ी देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी वृद्धि दर रही 8.7 प्रतिशत

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इसमें 6.6 प्रतिशत का संकुचन देखा गया था। गत वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2022 के बीच जीडीपी की वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2021 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1.6 प्रतिशत रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने गत वित्त वर्ष जीडीपी विकास दर के 9.5 प्रतिशत और अंतिम तिमाही के दौरान 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। इसी बीच वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 8.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

गत साल के समान माह की तुलना में अप्रैल 2022 में कोयले, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में तेजी आई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 May 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story