कच्चे तेल में लगी आग बढ़ायेगी ईंधन के दाम

The fire in crude oil will increase the price of fuel
कच्चे तेल में लगी आग बढ़ायेगी ईंधन के दाम
वैश्विक स्तर पर तूफानी तेजी कच्चे तेल में लगी आग बढ़ायेगी ईंधन के दाम
हाईलाइट
  • आपूर्ति संकट के कारण कच्चे तेल के दाम कुछ ही दिनों में 20 फीसदी से अधिक बढ़े हैं

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आयी तूफानी तेजी का असर अब जल्द ही घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों पर भी दिखने लगेगा। यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर लगाये गये प्रतिबंधों के कारण वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति संकट में पड़ गयी है। अन्य वैकल्पिक स्रोतों से कच्चे तेल के बाजार में आने में अभी वक्त लगेगा जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके दाम 14 साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुके हैं।

कुछ दिनों पहले ही ब्रेंट क्रूड की कीमत 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी और इसके दाम रिकॉर्ड 140 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गये थे। गत शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के पार था। आपूर्ति संकट के कारण कच्चे तेल के दाम कुछ ही दिनों में 20 फीसदी से अधिक बढ़े हैं।

भारत के लिये कच्चे तेल की ऊंची कीमत बहुत बड़ी चिंता का सबब है। दरअसल भारत भारी मात्रा में कच्चे तेल का आयात करता है और ऊंची कीमत के कारण न सिर्फ आयात बिल बढ़ता है बल्कि इसका असर घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों पर भी पड़ता है। केंद्र सरकार ने गत साल नवंबर में पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में पांच रुपये और डीजल के उत्पाद शुल्क में दस रुपये की कटौती की थी और तब से ही घरेलू स्तर पर ईंधन के दाम लगभग स्थिर हैं।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि ब्रेंट क्रूड के 85 डॉलर से 125 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहने की उम्मीद है। भूराजनीतिक तनाव अब भी बना हुआ है और आपूर्ति संकट के कारण कच्चे तेल के दाम बढ़े रहेगें। उन्होंने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़े ही रहते हैं तो घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है।

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के क्षितिज पुरोहित का कहना है कि कच्चा तेल इस साल के उच्चतम स्तर से नीचे फिसल रहा है। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुये अब तक यहां पेट्रोल और डीजल के दाम नहंी बढ़ाये गये। हमारा मानना है कि सरकार अगले महीने तक पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर कर देगी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि आने वाले समय में ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहेगा। अगर कच्चा तेल एक तिमाही तक 100 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना रहेगा तो ईंधन की कीमतों में कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी तो आयेगी।

आईएएनएस

Created On :   13 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story