गुलजार रहा शेयर बाजार, छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

The stock market was buzzing, the Sensex closed with an increase in the sixth session, Nifty (Roundup)
गुलजार रहा शेयर बाजार, छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
गुलजार रहा शेयर बाजार, छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा। सेंसेक्स लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स करीब 354 अंक उछला और निफ्टी 88 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स पिछले सत्र से 353.84 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 39,467.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 88.35 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,647.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 151.01 अंकों की तेजी के साथ 39,264.48 पर खुला और 39,579.58 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,235.03 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 43.70 अंकों की तेजी के साथ 11,602.95 पर खुला और 11,686.05 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,589.40 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 83.10 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 15,238.14 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 34.96 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 14,990.55 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.43 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.73 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.41 फीसदी), सन फार्मा (4.30 फीसदी) और एसबीआईएन (4.22 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (1.57 फीसदी), एशियन पेंट (1.23 फीसदी), इन्फोसिस (1.22 फीसदी), एनटीपीसी (1.02 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.98 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ सेक्टरों में तेजी रही, जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए और टेक का सूचकांक सपाट बंद हुआ।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (4.00 फीसदी), टेलीकॉम (2.44 फीसदी), वित्त (2.32 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.60 फीसदी) और तेल व गैस (0.42 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (0.86 फीसदी), युटिलिटीज (0.85 फीसदी), आईटी (0.58 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.42 फीसदी) और एफएमसीजी (0.34 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,336 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,378 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,768 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 190 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

पीएमजे/आरएचए

Created On :   28 Aug 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story