मोबाइल ई-वॉलेट यूजर्स को RBI दे सकती है ये बड़ा झटका

डिजिटल डेस्क। आजकल मोबाइल वॉलेट काफी जोर शोर से ट्रेंड में चल रहा है और अगर आप भी ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द फैसला लेगा। दरअसल सरकार सिक्योरिटी को लेकर काफी सतर्क है और इसी के चलते आरबीआई मार्च से देश भर की मोबाइल ई-वॉलेट बंद कर सकता है।
आदेश का नहीं हो रहा पालन
कंपनियों ने रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है। आरबीआई ने फरवरी 2018 तक देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए वक्त दिया था। लेकिन अधिकांश कंपनियां आरबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं किया है। बता दें कि दिसंबर में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का मोबाइल वॉलेट कंपनियों का ट्रांजेक्शन हुआ था। आरबीआई ने उन यूजर्स का भी केवाईसी करने के लिए कहा है, जो हर महीने अपने अकाउंट से 10 हजार रुपये से कम का भी ट्रांजेक्शन करते हैं।
आरबीआई के मुताबिक देश में 9 फीसदी से कम मोबाइल वॉलेट उपभोक्ताओं ने अपने केवाईसी कंपनियों को दिया है। ऐसे में देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के चल रहे हैं। इन उपभोक्ताओं के अकाउंट के बंद होने की आशंका है।
Created On :   22 Feb 2018 8:51 AM IST