टीवीएस मोटर की अक्टूबर में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

TVS Motor sales up 22% in October
टीवीएस मोटर की अक्टूबर में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
टीवीएस मोटर की अक्टूबर में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
हाईलाइट
  • टीवीएस मोटर की अक्टूबर में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

चेन्नई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसने पिछले महीने 394,724 यूनिट की बिक्री की, जो 22 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अक्टूबर 2020 में 394,724 यूनिट (382,121 दोपहिया और 12,603 तिपहिया) की बिक्री की, जो कि अक्टूबर 2019 की 323,368 यूनिट (308,161 दोपहिया, 15,207 तिपहिया) की बिक्री के मुकाबले ज्यादा है।

अक्टूबर 2020 में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत-- 92,520 यूनिट बढ़ा, जबकि अक्टूबर 2019 में 69,339 यूनिट था।

अक्टूबर 2020 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में 46 प्रतिशत- 80,741 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई जबकि अक्टूबर 2019 में यह 55,477 यूनिट थी।

वीएवी/एसजीके

Created On :   2 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story