वेनेसा हजेंस ने टिकटॉक पर किया डेब्यू

Vanessa Hudgens debuted at TickTock
वेनेसा हजेंस ने टिकटॉक पर किया डेब्यू
वेनेसा हजेंस ने टिकटॉक पर किया डेब्यू
हाईलाइट
  • वेनेसा हजेंस ने टिकटॉक पर किया डेब्यू

लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री वेनेसा हजेंस ने चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक पर डेब्यू किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आइकॉनिक हाई स्कूल म्यूजिकल दृश्य को रीक्रिएट कर रही हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने गैब्रिएला मॉन्टेज के तौर पर जैक एफ्रॉन के किरदार ट्रॉय बोल्टन के साथ क्लासिक डिजनी चैनल फिल्मों के तीन संस्करणों में अभिनय किया है, और अपने टिकटॉक वीडियो के माध्यम से उन्होंने फ्रेंचाइजी को सम्मान दिया है।

उन्होंने एश्ले टिस्डले द्वारा साझा की गई हाई स्कूल म्यूजिकल के वीडियो पर डुएट किया है, जिसमें वह हाथों में वाइन पकड़े नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, खैर। इस पर आ गई हूं।

Created On :   18 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story