यस बैंक ने परिपक्वता अवधि से पहले बॉन्ड रिडेम्पशन को मंजूरी दी

Yes Bank approves premature bond redemption
यस बैंक ने परिपक्वता अवधि से पहले बॉन्ड रिडेम्पशन को मंजूरी दी
प्रस्ताव यस बैंक ने परिपक्वता अवधि से पहले बॉन्ड रिडेम्पशन को मंजूरी दी
हाईलाइट
  • बैंक की पूंजी जुटाने से संबद्ध समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यस बैंक के बोर्ड ने 1,764 करोड़ रुपये के बॉन्ड को जल्द से जल्द भुनाने (रिडेम्पशन) के लिए निवेशकों की मंजूरी लेने के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद उसे मंजूरी दी है। इनकी परिपक्व ता अवधि 2022 और 2027 थी।

बैंक ने शुक्रवार को संबद्ध नियामक को यह जानकारी देते हुए कहा कि बॉन्ड बेसल दो के अनुरूप लोअर टियर दो और अपर टियर दो बॉन्ड हैं। बैंक की पूंजी जुटाने से संबद्ध समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

वर्ष 2012 के दौरान कुल आठ बॉन्ड जारी किए गए जो समय से पहले भुनाए जाने के लिए तैयार हैं। नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि ये बॉन्ड वर्ष 2022 और कुछ 2027 में परिपक्व होने हैं।

आईएएनएस

Created On :   11 Feb 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story