मानसूनी बारिश खत्म लेकिन बरगी बाँध में अब भी आ रहा पानी, सभी गेट बंद किये गये

Monsoon rains end but water still coming in Bargi Dam, all gates closed
मानसूनी बारिश खत्म लेकिन बरगी बाँध में अब भी आ रहा पानी, सभी गेट बंद किये गये
मानसूनी बारिश खत्म लेकिन बरगी बाँध में अब भी आ रहा पानी, सभी गेट बंद किये गये

100 फीसदी भरा बाँध, शहरवासियों को साल भर मिलेगा पेयजल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मानसून सीजन का समापन हो गया लेकिन बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में खासकर जंगली इलाकों से अब भी बारिश का पानी आ रहा है। बारिश का अधिकृत सीजन 30 सितंबर तक माना जाता है लेकिन बरगी बाँध में आसपास के एरिया, जंगल, पहाड़ों से पानी 15 अक्टूबर तक आता रहता है। आगे अभी सँभावना है कि कुछ दिनों तक बारिश का पानी पहाड़ी हिस्सों से आता रहेगा। इस साल के मानसून सीजन में  कैचमेंट एरिया में औसत रूप से 45 इंच के करीब बरसात हुई। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले अधिकारियों के अनुसार बाँध के सभी गेटों को अब बंद कर दिया गया है। बाँध का जल स्तर गेटों के बंद किये जाने के  बाद शुक्रवार की शाम 422.76 था जो अब फुल रिजर्व वायर पर है।
जानकारों का कहना है कि जितना पानी बाँध में आकर जमा हुआ है उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के बड़े इलाके में आने वाले गर्मियों और उससे पहले के रवि सीजन में अब कोई जल संकट नहीं होगा।  गौरतलब है िक बरगी बाँध बहुत बड़े इलाके की जरूरतों को पूरा करता रहेगा। इसी तरह नर्मदा में भी कुछ जल स्तर कम होने की स्थिति में पॉवर जनरेशन के बाद छोड़े जाने वाले पानी से बहाव तेज बना रहेगा। जल प्रबंधन देखने वाले ईई अजय सुरे के अनुसार बाँध में पर्याप्त पानी है,  सिंचाई, पॉवर और पेयजल सहित सभी जरूरतें पूरी होंगी। अब भी बाँध अपने उच्चतम स्तर पर है। 

Created On :   3 Oct 2020 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story