Amravati News: अमरावती से यवतमाल पहुंच रहा चाइनीज मांजा

अमरावती से यवतमाल पहुंच रहा चाइनीज मांजा
  • गिरफ्तार आरोपियों की कबूली से खुलासा
  • यवतमाल पुलिस ने की शहर में जांच

Amravati News मकर संक्रांति से पहले प्रतिबंधित चाइनीज मांजा की तस्करी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। यवतमाल के अवधुतवाड़ी पुलिस ने 7 जनवरी को 65 हजार रुपए कीमत का चाइनीज मांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा यह मांजा अमरावती शहर के राजापेठ परिसर से लाकर यवतमाल ले जाने की कबूली दिए जाने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। शुक्रवार, 9 जनवरी को यवतमाल पुलिस की एक टीम अमरावती पहुंची और संबंधित इलाकों में जांच शुरू की।

रंगेहाथ पकड़ा था - पुलिस ने आरोपी आशीष विलास वालदी (18, बोरूंदिया नगर, वाघापुर रोड, यवतमाल) और एक नाबालिग को एमएच-29-सीके-5708 क्रमांक की दोपहिया वाहन पर चाइनीज मांजा ले जाते समय पकड़ा था। उनके पास से करीब 65 हजार रुपए का चाइनीज मांजा जब्त किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने यह मांजा अमरावती के राजापेठ क्षेत्र से खरीदा था।

यवतमाल पुलिस की अमरावती में छानबीन - आरोपियों की कबूली के आधार पर अवधुतवाड़ी पुलिस की टीम अमरावती पहुंची और राजापेठ तथा आसपास के इलाकों में संभावित सप्लायरों की तलाश की। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला और टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बावजूद पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे और कार्रवाई की जा सकती है।

Created On :   10 Jan 2026 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story