Amravati News: धामणगांव रेलवे के सावला में अवैध साहूकार के यहां छापा

धामणगांव रेलवे के सावला में अवैध साहूकार के यहां छापा
45 संपत्ति दस्तावेज, 22 चेक, 27 स्टाम्प व वाहन आरसी बुक जब्त

Amravati News धामणगांव रेलवे के सावला क्षेत्र में अवैध साहूकारी की शिकायतों के आधार पर जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देश पर शुक्रवार को गोपाल साहूकार गोपाल टेकाडे के ठिकानों पर छापेमारी की ।

यह कार्रवाई 2 जनवरी सुबह 10.35 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चली। सहायक निबंधक स्वाति गुडधे के नेतृत्व में टीम ने टेकाडे के आवास से 45 स्थावर संपत्ति दस्तावेज, 22 कोरे चेक, 27 कोरे स्टाम्प तथा दो वाहनों की आरसी बुक सहित 96 संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए।

साथ ही, सहायक निबंधक सचिन पंतगे के नेतृत्व में दूसरी टीम ने टेकाडे के खेत व अन्य स्थलों पर कार्रवाई करते हुए अवैध साहूकारी से जुड़े 27 प्रकार के कृषि उपकरण और वाहन जब्त किए, जिनमें ट्रैक्टर, ट्रैक्टर ट्रॉली, पेराई मशीन, बोलेरो सहित अन्य उपकरण शामिल हैं। दोषी साहूकार के खिलाफ मामला दर्ज किया। पूरी कार्रवाई सहायक निबंधक राजेश भुयार की देखरेख में की गई।


Created On :   3 Jan 2026 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story