Amravati News: बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर रहा सायरन

बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा कर रहा सायरन
  • ग्राम पंचायत सावलापुर की पहल
  • अभिभावकों में खुशी की लहर

Amravati News ग्रामपंचायत सावलापुर में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान के अंतर्गत कई नवाचारपूर्ण उपक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनकी सफलता में ग्रामवासियों का सहयोग भी शामिल है। इसी अभियान के तहत ग्रामसभा ने निर्णय लिया कि रात 7 से 9 बजे तक मोबाइल और दूरदर्शन बंद रहेंगे और इसी समय बच्चे अध्ययन करेंगे। इसके साथ ही रात 7 बजे पूरे गाँव में ‘अभ्यास का भोंगा’ यानी सायरन बजकर ईश्वरी प्रार्थना का संकेत देता है।

इस समय बच्चों की पढ़ाई पर ग्राम पंचायत की निगरानी भी रहती है। अध्ययनरत बच्चों को ग्रामपंचायत की ओर से वाई-पेन और अन्य सामग्री भी भेंट की जाती है। इस उपक्रम का निरीक्षण बीडीओ सुधीर अरबट और उनकी टीम ने किया। निरीक्षण के दौरान हर घर में बच्चे पढ़ते हुए पाए गए। उन्होंने इस नवाचार और ग्रामवासियों की एकजुटता की सराहना की। इस माध्यम से पढ़ाई के अलावा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने में सफलता मिली।

इस मौके पर पंचायत समिति के अधिकारी जीवन भिलावेकर, महादेव कासदेकर, राम चौधरी, सरपंच सुषमाताई प्र. वानखडे, अमोल राऊत, मंगेश येवकार, दिलीप भटकर, भाईया भाकरे, ऋषिकेश सगणे, जिला परिषद स्कूल के शिक्षक वर्ग, ग्राम पंचायत कर्मचारी और अन्य ग्रामस्थ उपस्थित थे। यह पहल बच्चों में पढ़ाई की ओर रुचि बढ़ाने और ग्राम स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देने में सफल साबित हो रही है।


Created On :   2 Jan 2026 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story