Amravati News: ईवीएम की सुरक्षा : दीवारें खड़ी कर सील की खिड़कियां, कड़ा पहरा

ईवीएम की सुरक्षा : दीवारें खड़ी कर सील की खिड़कियां, कड़ा पहरा
  • चुनाव निगरानी समिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन
  • शराब, नकद राशि, प्रचार सामग्री की आवाजाही पर भी लाइव वॉच

Amravati News 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए मनपा को प्राप्त ईवीएम को सुरक्षित रखने स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। सभी खिड़कियां ईंटों की दीवारें खड़ी कर सील कर दी गयी हैं। बाहर सशत्र जवानों का कड़ा पहरा है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें चुनाव अवधि के दौरान शहर में अवैध शराब, नकद राशि, प्रचार सामग्री एवं अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखेंगी। निगरानी दलों द्वारा जब्त की जाने वाली शराब, नकदी, सामग्री एवं अन्य वस्तुओं पर कार्रवाई करने एक स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति में संबंधित अधिकारियों को अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। किसी भी कार्रवाई की सूचना तत्काल समिति को देना अनिवार्य रहेगा।

मनपा चुनाव अधिकारी एवं निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अगुवाई में बुधवार कोचुनाव निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निगरानी दलों से रिपोर्ट प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के त्वरित कार्रवाई की जाए। चुनावी कार्य अत्यंत संवेदनशील होने के कारण किसी भी प्रकार की लापरवाही या उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन पूरी तरह तैयार : अमरावती मनपा आम चुनाव को पूर्णतः पारदर्शी, निर्भय एवं निष्पक्ष वातावरण में कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। नागरिकों से अपील है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें । यदि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। - सौम्या शर्मा चांडक, निगमायुक्त


Created On :   25 Dec 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story