Amravati News: साइबर पुलिस ने फ्रीज कराई राशि, 19 लाख रुपये वापस कराए

साइबर पुलिस ने फ्रीज कराई राशि, 19 लाख रुपये वापस कराए
  • बैंक कर्मी को फर्जी कॉल कर 24.98 लाख की ठगी का मामला
  • बैंक के पुराने और विश्वसनीय अकाउंट धारक के नाम से मोबाइल नंबर से कॉल आया

Amravati News एक शातिर ठग द्वारा बैंक कर्मी को बैंक खाते के नाम पर फर्जी कॉल कर 24 लाख 98 हजार रुपये की आरटीजीएस ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले में साइबर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 लाख रुपये की राशि फ्रीज कर मूल खाताधारक को वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता एक बैंक कर्मचारी हैं। उन्हें पिछले माह में बैंक के एक पुराने और विश्वसनीय करंट अकाउंट धारक के नाम से एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को खाताधारक बताते हुए पहले 2 करोड़ रुपये म्युचुअल फंड में निवेश करने की बात कही। इसके कुछ समय बाद उसने दोबारा फोन कर बताया कि उसका चेकबुक समाप्त हो गया है और उसे तत्काल किसी अन्य बैंक खाते में पैसे भेजने हैं।

आरोपी ने चेक के स्थान पर कंपनी का लेटरहेड भेजकर उस पर एक अन्य खाते का विवरण देते हुए 24 लाख 98 हजार रूपए आरटीजीएस करने को कहा। खाताधारक के पुराने और भरोसेमंद ग्राहक होने के कारण बैंक कर्मचारी ने बिना संदेह किए आरटीजीएस कर दिया। कुछ समय बाद वास्तविक खाताधारक ने बैंक मैनेजर से संपर्क कर बताया कि उसके खाते से 24.98 लाख रुपये आरटीजीए हुए हैं, लेकिन यह लेन-देन उसने नहीं किया। जांच में सामने आया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया था, वह खाते में दर्ज अधिकृत नंबर नहीं था। इस तरह अज्ञात आरोपी द्वारा खाताधारक बनकर बैंक के साथ 24.98 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक की ओर से तत्काल सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में अपराध दर्ज होने के बाद सायबर पुलिस ने तुरंत तकनिकी जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि ठगी की गई राशि में से 19 लाख रुपये एक विवादित बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक से पत्राचार कर उक्त राशि को तुरंत फ्रीज कराया और बाद में 19 लाख रुपये मूल खाताधारक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराए। यह कार्रवाई सायबर के थानेदार पीआई महेंद्र अंभोरे, एपीआई अनिकेत कासार, एपीआई प्रियंका कोटावार, हेड कॉस्टेबल निखिल माहुरे, जितेंद्र थोरात, ममता अब्रुक, अपर्णा बंडे, महेश वाघमारे, नरेंद्र उघडे, विशाल यादव, अश्विन यादव, रोशन लकड़े, निलेश वानखड़े, करण बोरकुटे, सपना साखरे, स्वप्निका गवई, सुषमा आठवले, बालू पालवे, अनिकेत वानखड़े व मो. सुलतान ने की है।


Created On :   24 Dec 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story