- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 15 वर्षीय पुत्र का आंगनवाड़ी में...
Amravati News: 15 वर्षीय पुत्र का आंगनवाड़ी में दाखिला करवाने पहुंचा नशेड़ी

By - Desk Author |26 Dec 2025 2:58 PM IST
- आंगनवाड़ी सेविकाओं को दी चाकू मारने की धमकी
- महिलाओं ने पुलिस में की शिकायत
Amravati News शहर के फ्रेजरपुरा स्थित आंगनवाड़ी में पहुंचे अतुल उमरे नामक व्यक्ति ने उसके 15 वर्षीय बेटे को आंगनवाड़ी में दाखिला करने की मांग की। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने देखा की संबंधित व्यक्ति नशे में है, तो उससे उलझने से बचने दाखिले के लिए बाद में बेटे को साथ में ले आने की सलाह दी। लेकिन इस सलाह से वह आंगनवाड़ी सेविकाओं पर ही बिफर पड़ा।
गालीगलौज करने लगा, चाकू मारने की धमकियां दी। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने घटना की सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पर सरकारी काम में बाधा निर्माण करने, महिलाओं से अश्लील गालीगलौज करने का अपराध दर्ज किया।
आगे जांच जारी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे का आदी है। वह जब बेटे को आंगनवाड़ी में दाखिला कराने आया तो तब भी वह नशे में था।
Created On :   26 Dec 2025 2:58 PM IST
Next Story















