Amravati News: नवनीत राणा किसके लिए करेंगी प्रचार, क्या बोलेंगी पति की पार्टी के खिलाफ ?

नवनीत राणा किसके लिए करेंगी प्रचार, क्या बोलेंगी पति की पार्टी के खिलाफ ?
  • 41 बनाम 70 उम्मीदवारों की इस लड़ाई में हर चेहरा हर मंच और हर संदेश अहम

Amravati News अमरावती महानगरपालिका चुनाव इस बार केवल वार्डों की लड़ाई तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि राजनीति और निजी रिश्तों के टकराव का भी मंच बन गया है। चुनावी रण में एक ऐसा दिलचस्प और चर्चा में रहने वाला पेंच उभरा है, जिसमें पति–पत्नी दो अलग-अलग राजनीतिक दलों में खड़े नजर आ रहे हैं। युति टूटने के बाद युवा स्वाभिमान पार्टी ने स्वतंत्र रूप से 41 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, वहीं भाजपा ने 70 उम्मीदवारों को चुनावी अखाड़े में उतारा है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि पूर्व सांसद नवनीत राणा किस भूमिका में नजर आएंगी? क्या वे अपने पति और बडनेरा विधायक रवि राणा की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर पाएगी? या फिर पारिवारिक समीकरण चुनावी रणनीति पर भारी पड़ेंगे? शहर के राजनीतिक हलकों में यही सवाल गूंज रहा है कि क्या नवनीत राणा खुलकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए मंच साझा करेंगी? यदि हां, तो क्या इससे युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा? और यदि वे प्रचार से दूरी बनाती हैं, तो क्या इसे राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश माना जाएगा?

सियासत बनाम रिश्ते : नवनीत राणा लंबे समय तक भाजपा के चेहरे के रूप में : पहचानी जाती रही हैं, जबकि रवि राणा की पहचान युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक और मुखर नेता के रूप में है। अब जब दोनों अलग-अलग राजनीतिक पटरियों पर हैं, तो प्रचार के दौरान निष्ठा, समर्थन और चुप्पी तीनों ही विकल्प अपने-अपने सियासी मायने रखते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नवनीत राणा की सक्रियता या दूरी, दोनों ही स्थितियों में चुनावी संदेश जाएगा।

रणनीति पर असर : यह पेंच केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि चुनावी गणित से भी जुड़ा है। 41 बनाम 70 उम्मीदवारों की इस लड़ाई में हर चेहरा, हर मंच और हर संदेश अहम हो गया है। नवनीत राणा का एक पोस्टर, एक सभा या एक बयान कई वार्डों में समीकरण बदल सकता है। यही कारण है कि दोनों ही खेमों की नजरें उनके अगले कदम पर टिकी हैं।


Created On :   1 Jan 2026 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story