भदोही: 369 मरीजों ने एक्सेल हॉस्पिटल के नि:शुल्क कैंप का उठाया लाभ

369 मरीजों ने एक्सेल हॉस्पिटल के नि:शुल्क कैंप का उठाया लाभ

डिजिटल डेस्क, भदोही। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक्सेल हॉस्पिटल में नि:शुल्क विशाल मेगा स्वास्थ चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सीईपीसी के सीओए सदस्य एवं वरिष्ठ कालीन निर्यातक वासिफ अंसारी व वरिष्ठ समाजसेवी व मैम्ब उलेन्स के संस्थापक रियाजुल हसनैन अंसारी ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर उद्घाटन किया। जिसमें 369 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर डॉ.ए रहमान जनरल लैप्रोस्कोपी सर्जन ने मरीजों को देखा। डॉ.राकेश बी.सिंह हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ अफीफा रियाज स्त्री, प्रसूति एवं आईवीएफ विशेषज्ञ व डॉ.एडी सिंह चर्मरोग, कुष्ठ रोग, एलर्जी व गुप्त रोग विशेषज्ञ द्वारा आने वाले मरीजों का परीक्षण कर परामर्श देने के साथ 138 लोगों का सीबीसी जांच, 172 लोगों का सूगर जांच व 82 लोगों के हड्डी की जांच नि:शुल्क कराई गई। कैंप में पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ रही। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ.ए रहमान ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर लगाने का उद्देश्य यह है कि भदोही के लोगों का इलाज किया जा सके। शिविर में नि:शुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क जांच के बाद एक हफ्ते की दवाईयां मुफ्त में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल द्वारा हर साल नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाता चला आ रहा है। इस बार भी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ.ए.रहमान ने मुख्य अतिथि वासिफ अंसारी व रियाजुल हसनैन अंसारी सहित सभी चिकित्सकों को तोगरा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर .इमरान अंसारी सहित सभी चिकित्सक शामिल रहे

Created On :   2 Oct 2023 11:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story