भदोही: इस बार के कालीन मेले में नाटेड का हो सकता है अधिक डिमांड: आदर्श

इस बार के कालीन मेले में नाटेड का हो सकता है अधिक डिमांड: आदर्श

डिजिटल डेस्क, भदोही। 8 अक्टूबर से भदोही में आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर नगर में खूब तेजी के साथ तैयारी चल रही है। कालीन निर्यातक बनवाएं गए सैंपलों को अंतिम रूप दिलाने में लगे हुए हैं। जिसको मेले में निर्यातकों द्वारा अपने स्टालों पर सजाया जाएगा। मेले को लेकर सभी कालीन निर्यातकों में उत्साह है।

लकी एक्सपोर्ट के पार्टनर आदर्श यादव ने बताया कि भदोही में दूसरी बार कालीन मेले का आयोजन होने जा रहा है। पहला कालीन मेला ठीक था। वैसे कुछ सालों से सस्ते और अच्छे कालीनों की डिमांड अधिक थी। ऐसे में सभी निर्यातकों के द्वारा उसी पर ज्यादा जोर दिया गया। हालांकि नाटेड तिब्बती हाईलो क्वालिटी के कार्पेट भी निर्यातक लेकर चलते रहें। उसकी भी डिमांड रही। उन्होंने कहा कि अब नाटेड की मांग बढ़ने लगी है। उम्मीद है कि इस बार के कालीन मेले में नाटेड की डिमांड अधिक रहेगी। उसी हिसाब से कालीनों के सैंपल तैयार कराएं गए हैं।‌‌ जो देखने में काफी सुंदर लग रहे हैं।इस तरह के सभी तैयार कराएं गए कालीनों को श्रमिकों द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार का कालीन मेला और भी अच्छा जाएगा। ऐसी संभावना सभी निर्यातकों द्वारा जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि संभवतः कालीन मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं। उनके आने से भदोही के ढांचागत व्यवस्था में सुधार होगा। जो सड़कें वगैरह खराब हो गई है। उसकी मरम्मत और निर्माण होगा। सभी को उसका लाभ मिलेगा।

Created On :   5 Oct 2023 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story