- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी...
SGSU Admissions Open: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (भोपाल) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की घोषणा की

भोपाल। भारत की पहली स्किल्स यूनिवर्सिटी स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ हैं। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी का उद्देश्य , जिसका उद्देश्य युवाओं को ऐसे व्यवहारिक और इंडस्ट्री ओरियंटेड स्किल्स से लैस करना है, जो वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हों। विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम एनएसक्यूएफ, एनईपी और एनसीआरएफ मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिल सके।
विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्किल्स, इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, बैंकिंग-फाइनेंस एंड कॉमर्स, एजूकेशन एवं ट्रेनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन, मेडिकल एवं एलाइड साइंसेज, एग्रीकल्चर, मास कम्यूनिकेशन, ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
एक कौशल विश्वविद्यालय के रूप में एसजीएसयू का उद्देश्य छात्रों के बीच उद्यमशीलता की भावना विकसित करना है, ताकि वे सिर्फ रोजगार तलाशने वाले न रहें, बल्कि स्वयं रोजगार सृजनकर्ता भी बन सकें। एसजीएसयू में 100 से अधिक यूजीसी अप्रूव्ड स्किल्स प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं, जिन्हें 28 से अधिक प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं के सहयोग से विकसित किया गया है। इनमें आईबीएम के साथ बीटेक - सीएसई (एआई-एमएल); गूगल के साथ बीटेक- सीएसई,एम.एससी, बीसीए (क्लाउड कंप्यूटिंग);ह्यूंडई एवं हीरो के साथ डिप्लोमा एमई ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी; गीक्स ऑफ गुरुकुल के साथ बीटेक- सीएसई (एआई एंड डीएस), बीसीए (एआई-एमएल); नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के साथ बीबीए (हॉस्पिटेलिटी एंड रेस्टोरेंट मैनेजमेंट); एनआईईएम – द इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के साथ बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट; टैली के साथ बीकॉम (फाइनेंशियल अकाउंटिंग); एमईपीएससी के साथ बीकॉम (एचआर ऑपरेशंस) और एनएसडीसी के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशंस इत्यादि शामिल हैं।
विश्वविद्यालय का फोकस 60 प्रतिशत व्यावहारिक प्रशिक्षण पर है, जिससे विद्यार्थी ‘अर्न वाइल यू लर्न’ मॉडल के तहत इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से पढ़ाई के साथ आय भी कर सकते हैं।
स्कोप परिसर में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और कई इंडस्ट्री-ड्रिवन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं जिनमें सेंटर ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी, सेंटर ऑफ वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (हीरो मोटोकॉर्प एवं हुंडई के सहयोग से), सेंटर ऑफ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (लुकास न्यूएल, जर्मनी), सेंटर ऑफ पीसीबी सिमुलेशन एंड मॉडलिंग, सेंटर ऑफ आईओटी, सेंटर ऑफ प्रिसिशन इंजीनियरिंग, सेंटर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट शामिल हैं।
साथ ही, सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से ऑटोमोटिव मेकाट्रॉनिक्स, पायथन प्रोग्रामिंग, एथिकल हैकिंग, डिजिटल आर्ट, फैशन डिजाइन, रिन्यूएबल एनर्जी, जीएसटी, जर्मन भाषा, योग शिक्षा और पॉडकास्टिंग जैसे कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों को नए कौशल सीखने और अपने करियर को नया आयाम देने का अवसर देते हैं।
विश्वविद्यालय मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ‘शिक्षा मित्र स्कॉलरशिप’ जैसी कई छात्रवृत्ति योजनाएं चला रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, एआईसीटीई प्रगति छात्रवृत्ति और खेल प्रतिभाओं के लिए SAI छात्रवृत्ति जैसी सरकारी सहायता योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबासाइट पर विजिट कर सकते हैं।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी को अब तक कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय को कॉम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू द्वारा “टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया”, न्यूज 18 मप्र-छत्तीसगढ़ द्वारा “सेंट्रल इंडिया की पहली स्किल्स यूनिवर्सिटी” का खिताब दिया गया है और इसे 9वें ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल समिट लीडरशिप अवार्ड्स में “बेस्ट यूनिवर्सिटी इन इंडस्ट्री-एकेडमिया इंटरफेस” पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के विजन पर बात करते हुए कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताते हैं, “स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी मध्य भारत की पहली स्किल्स यूनिवर्सिटी है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल और वास्तविक अनुभव देना है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी केवल डिग्री नहीं, बल्कि भविष्य के लिए तैयार होकर आत्मविश्वास और कौशल के साथ यहां से जाएं।”
Created On :   9 July 2025 7:50 PM IST