- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- युवाओं को रोजगार से जोड़ने आईसेक्ट...
AISECT Youth Employment: युवाओं को रोजगार से जोड़ने आईसेक्ट द्वारा देशभर में 10 हजार कौशल एवं शिक्षा केंद्र खोलने का लक्ष्य

भोपाल। आईसेक्ट द्वारा सामाजिक उद्यमिता और वित्तीय समावेशन पर आयोजित की गई राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और विभिन्न राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस के परिणाम स्वरूप अब देशभर में कौशल विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है। इसके तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने आईसेक्ट द्वारा देशभर में 10 हजार कौशल एवं शिक्षा केंद्र खोलने का लक्ष्य लिया गया है। इस पहल के अंतर्गत मौजूदा आईसेक्ट केंद्र, कॉलेज, स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, उद्यमी, एनजीओ एवं प्रशिक्षण संस्थान अपने संस्थानों को आधुनिक ई-लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित कर सकते है।
इन कौशल केंद्रों के माध्यम से देशभर में फ्यूचर स्किल्स, टीचर्स ट्रेनिंग, आईटी-आईटीईएस, टैली प्रोग्राम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस, एग्रीकल्चर, रिटेल, इंटीरियर डिजाइन एवं फैशन टेक्नोलॉजी जैसे ट्रेड्स में कौशल प्रदान किया जा सकेगा जिससे बड़ी संख्या में युवा लाभांवित होंगे।
इसके तहत आईसेक्ट द्वारा सेंटर्स को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिसमें लाइव इंस्ट्रक्टर-लेड ट्रेनिंग, चुनिंदा कोर्सेज में यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेशन, प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप सहयोग, ऑनलाइन एलएमएस और क्वालिटी ट्रेनर्स, सेंट्रलाइज्ड मार्केटिंग एवं असेसमेंट सपोर्ट, इंडस्ट्री-विशेष प्रशिक्षण एकेडमीज़ इत्यादि का सहयोग शामिल हैं।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के चेयरमैन श्री संतोष चौबे ने कहा कि आईसेक्ट देश को सशक्त बनाने की दिशा में कौशल विकास और सामाजिक उद्यमिता के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य है कि देशभर में स्थापित कौशल केंद्रों के ज़रिए युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार योग्य और आत्मनिर्भर बनाया जाए। जब युवा कौशलयुक्त होंगे, तो वे न केवल अपनी प्रगति करेंगे, बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
Created On :   5 July 2025 5:28 PM IST