रंग संवाद पत्रिका: अनूठा सांस्कृतिक ताना-बाना लिए ‘रंग संवाद’ का नया अंक लोकार्पित

अनूठा सांस्कृतिक ताना-बाना लिए ‘रंग संवाद’ का नया अंक लोकार्पित

भोपाल। कलाओं की परस्परता का सांस्कृतिक ताना-बाना लिए ‘रंग संवाद’ का नया अंक भारत भवन के ‘सदानीरा’ महोत्सव में लोकार्पित किया गया। रंगमंच और सिने जगत के मशहूर कलाकारों राजीव वर्मा, अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा, सीमा कपूर, नवनी परिहार, रूमी जाफरी और करण राजदान ने टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र, आरएनटीयू की इस पुरस्कृत और प्रतिष्ठित पत्रिका का यह विशेष संस्करण जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, ‘रंग संवाद’ के संपादक तथा टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय, आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक महीप निगम तथा सहायक संपादक मुदित श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

दर्शक-श्रोताओं से खचाखच भरे भारत भवन के अंतरंग प्रेक्षागृह में ‘रंग संवाद’ के लोकार्पण का भरपूर स्वागत हुआ। फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स दिल्ली द्वारा तीन बार श्रेष्ठ संपादन और प्रकाशन के लिए पुरस्कृत की जा चुकी इस पत्रिका के इस नवीन अंक का मुख पृष्ठ विश्व ख्याति प्राप्त चित्रकार समीर सरकार की कलाकृति से सुसज्जित है।

‘रंग संवाद’ के प्रधान संपादक संतोष चौबे के अनुसार कलाओं के बीच रचनात्मक संवाद का यह खुला मंच एक बार फिर नई, अनूठी और रोचक होती जा रही कला की दुनिया से अंतरंग होने की आत्मीय पुकार है। संपादक विनय उपाध्याय ने बताया कि पचास से भी अधिक सांस्कृतिक आलेखों और कला कृतियों के बीच वासुदेव मूर्ति, नादिरा ज़हीर बब्बर, मुरलीधर चाँदनीवाला, ममता खेड़े, सोमदत्त शर्मा, यूनुस खान, रवीन्द्र त्रिपाठी, उत्पल बैनर्जी, ममता सिंह, संदीप नाईक, प्रेमशंकर शुक्ल, संजय द्विवेदी, अशोक भौमिक, अनूप जोशी, संजय शेफर्ड, दिनेश श्रीनेत लोक तथा

शास्त्रीय कलाओं से संवाद का नया फलक तैयार करते हैं। आईसेक्ट पब्लिकेशन भोपाल की यह सांस्कृतिक पत्रिका दस्तावेज़ी विशेषांकों की श्रृंखला प्रस्तुत करती रही है।

Created On :   1 July 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story