RNTU National Workshop: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास” विषय पर होगा व्यापक मंथन

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 जुलाई 2025 तक “चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्घाटन 10 जुलाई को प्रातः विश्वविद्यालय परिसर के शारदा सभागार में होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी करेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य पंचकोशीय शिक्षा पद्धति के माध्यम से चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों की स्थापना पर गहन मंथन करना है।

कार्यशाला में देशभर से विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न कोशों—अन्नमय, मनोमय, प्राणमय, विज्ञानमय और आनन्दमय—पर आधारित सत्रों में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. मनोहर भंडारी, समन्वयक, चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा अन्नमय कोश पर, द्वितीय सत्र में डॉ. दिनेश दवे, मालवा प्रांत संयोजक द्वारा मनोमय कोश पर एवं चरित्र निर्माण पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रथम दिवस की समाप्ति पर टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के मुक्त धारा सभागार में जल आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र में डॉ. अजय तिवारी, क्षेत्र सह संयोजक द्वारा प्राणमय कोश पर, चतुर्थ सत्र में डॉ. भरत व्यास, मध्य भारत प्रांत संयोजक द्वारा विज्ञानमय कोश पर, पंचम सत्र में डॉ. अनीता शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, विद्यालयीन शिक्षा द्वारा आनन्दमय कोश पर तथा षष्ठ सत्र में डॉ. ओम शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, आत्मनिर्भर भारत द्वारा सामूहिक चर्चा की जाएगी।

तृतीय दिवस के सप्तम सत्र में सुरेश गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा मुक्त विचार एवं जिज्ञासा समाधान पर तथा अष्टम सत्र में डॉ. ओम शर्मा द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता परिसर पर व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य वक्ता श्री सुरेश गुप्ता होंगे, जबकि अध्यक्षता श्री संतोष चौबे जी द्वारा की जाएगी। यह कार्यशाला शिक्षकों, छात्रों एवं समाजसेवियों को पंचकोशीय दर्शन के माध्यम से चरित्र निर्माण और मूल्य आधारित जीवन की ओर प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Created On :   9 July 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story