- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ...
एक सार्थक पहल: टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एक्सीलेंस) में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता सेमिनार

भोपाल। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को टेक्नोक्रेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एक्सीलेंस), भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। यह आयोजन ट्रैफिक पुलिस, भोपाल एवं गैर-सरकारी संस्था "अराइव अलाइव इंडिया" के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु व्यवहारिक सुझाव प्रदान करना था। यह कार्यक्रम न केवल एक शैक्षणिक पहल थी, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया मुख्य अतिथि मीनल जैन, सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक), भोपाल की उपस्थिति ने, जिन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य में युवाओं को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि कल्पना डेलोरी, संस्थापक, अराइव अलाइव इंडिया ने सड़क सुरक्षा अभियानों में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे—हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे, ट्रैफिक सिग्नल्स की अनदेखी के दुष्परिणाम आदि पर विस्तार से चर्चा की।
छात्रों ने भी प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवा वर्ग इस विषय को लेकर गंभीर एवं जागरूक है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु टेक्नोक्रेट्स ग्रुप के प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने आवश्यक संसाधन एवं प्रोत्साहन प्रदान कर इस सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन को संभव बनाया।सेमिनार के समापन पर यह संदेश स्पष्ट रूप से उभर कर आया कि—“सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।”सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर जागरूकता सेमिनार: एक सार्थक पहल है।”
Created On :   16 Oct 2025 4:09 PM IST