भोपाल: देश के दिल मध्यप्रदेश को "दिल से" स्वस्थ करेगा अपोलो सेज हॉस्पिटल्स, ये संकल्प सराहनीय है - शिवराज सिंह चौहान

देश के दिल मध्यप्रदेश को दिल से स्वस्थ करेगा अपोलो सेज हॉस्पिटल्स, ये संकल्प सराहनीय है - शिवराज सिंह चौहान
विश्व हृदय दिवस पर मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ किया स्वस्थ हृदय जागरूकता वाहन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बदलती दिनचर्या, तनाव, गलत खान पान, व रहन सहन के बदलते तरीको के चलते समाज में हर दूसरा व्यक्ति अस्वस्थ है। शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधी लगभग हर परिवार में किसी न किसी को है। बदलते परिवेश में हमे स्वास्थ के प्रति जानकार व जागरूक होने पड़ेगा तभी हमारा समाज निरोगी होगा , अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का स्वास्थ के प्रति जागरूकता को लेकर शुरू किया अभियान को सराहनीय कदम है इससे लोगो में हृदय रोगो को लेकर जागरूकता आएगी ये कहना था प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। मुख्यमंत्री ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के हृदय रोग जागरूकता अभियान "दिल से" के वाहन को स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल से झंडा दिखा रवाना किया। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, बीजीपी के वरिष्ठ नेता अलोक शर्मा भी उपस्थित थे । दोनों ने सेज ग्रुप के इस स्वस्थ पहल की प्रशंसा की और आशा व्यक्त कि इस तरह के प्रयास से हमारा समाज और स्वस्थ होगा।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा हार्ट हेल्थ अवेयरनेस पर इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा पहला प्रयास है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इस वाहन में अपोलो सेज हॉस्पिटल की टीम रहेगी ये अभियान 30 दिन तक मध्य प्रदेश के 19 जिलों को कवर करेगी। इस हार्ट अवेयरनेस अभियान में हृदय रोग पीड़ित को सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क परामर्श मिलेगा। छह हज़ार का हार्ट चेक अप पैकेज 29 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक मात्र 999 में उपलब्ध रहेगा। प्रो हार्ट हेल्थ प्रोग्राम पर 30% तक की छूट मिलेगी। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का ये हार्ट अवेयरनेस व्हीकल भोपाल संभाग , नर्मदापुरम संभाग , सागर संभाग , जबलपुर संभाग के सभी जिले , तहसील कवर करेगी। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का हृदय रोग विभाग सभी आधुनिक मेडिकल सेवाओं से सुसज्जित है। देश के बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है। कार्यक्रम में सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल , अपोलो सेज हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश अग्रवाल , वरिष्ठ सलाहकार डॉ हितेश वाजपेयी , हॉस्पिटल प्रबंधन के लोग उपस्थित थे।

अपोलो सेज हॉस्पिटल NABH , आयुष्मान व अन्य शासकीय योजनाओं के लिए मान्यता प्राप्त है। हॉस्पिटल में बीमा धारको के लिए कैशलेस इलाज उपलब्ध है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अपनी उत्कृष्ट मेडिकल सर्विसेस से मध्य प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक व सर्वसुविधा युक्त इमरजेंसी सर्विसेस भोपाल शहर में आपातकाल चिकित्सा व्यवस्था में नए आयाम स्थापित कर रहा है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का इमरजेंसी विभाग 24x7, अनुभवी टीम के साथ उपलब्ध रहता है। इमरजेंसी विभाग में एक्सीडेंट, ट्रामा , ब्रेन स्ट्रोक , हार्ट अटैक , अस्थमा अटैक, नवजात व बाल चिकित्सा इमरजेंसी व अन्य आकस्मिक हेल्थ केयर स्थिति का त्वरित उपचार किया जाता है।

ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा।अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते है।

Created On :   29 Sep 2023 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story