MP News: आउटसोर्स कर्मचारियों की प्रशासन के साथ सकारात्मक संवाद के बाद विरोध स्थगित

आउटसोर्स कर्मचारियों की प्रशासन के साथ सकारात्मक संवाद के बाद विरोध स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मप्र के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों ने 18 , 19 अक्टूबर को प्रस्तावित कामबंद आन्दोलन स्थगित कर दिया है। धनतेरस और चाउदस के दिन कर्मचारी काम पर रहेंगे। दीपावली के लिए निर्णय राज्य शासन से बात करने के बाद लिया जाएगा। प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने कहा कि मप्र के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों को लीव इनकेशमेंट देने सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शुक्रवार को वल्लभ भवन मंत्रालय, भोपाल में उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और उर्जा सचिव विशेष गढ़पाले के साथ चर्चा हुई है । बताया जा रहा कई मांगों पर सहमति बनी है। 4 दिनों तक चार चरण में कुल 14 घण्टे लम्बी मैराथन बैठक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हुई।

इसके पहले विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) प्रकाश सिंह चैहान से इंदौर में, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं. भोपाल के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल व मुख्य महाप्रबंधक उत्कर्ष गौर से हुई चर्चा सकारात्मक रही। सकारात्मक चर्चा के बाद आंदोलन टालने का फैसला हुआ।

इसके बाद ट्रांसमिशन कं. जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) धीरेन्द्र सिंह के साथ चर्चा हुई। पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं. जबलपुर के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संपदा सर्राफ के साथ बैठक का परिणाम सकारात्मक रहा।

Created On :   18 Oct 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story