भोपाल: मेनू सेलिंग एक्सपीडिशन के आठवें दिन आरएनटीयू के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने किया बोट्स को फ्लैग ऑफ

मेनू सेलिंग एक्सपीडिशन के आठवें दिन आरएनटीयू के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने किया बोट्स को फ्लैग ऑफ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मेनू सेलिंग एक्सपीडिशन के आठवें दिन की शुरुआत रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह द्वारा बोट्स को फ्लैग ऑफ किया गया । वे आज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे हार्ड वर्क की सराहना करी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इनमें से कई कैडेट्स देश की सेवा के लिए भविष्य में नेवी में सम्मिलित होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। आज कैडेट्स आठ दिनों में लगभग 190 किलोमीटर सेलिंग एवं पुलिंग कर चुके हैं। इनका उत्साह देखते ही बनता है।

इस मौके पर 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी भोपाल के कमाडिंग ऑफीसर लेफ़्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग ने डॉ विजय सिंह जी को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर डॉ विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल इस कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी भोपाल के द्वारा पहली बार मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट (मेनू) सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस दस दिवसीय कैंप में एनसीसी के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ महानिदेशालय के चुनिंदा 60 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। भोपाल के अपर लेक में 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस कैंप में कैडेट्स डीके व्हेलर बोट से 220 किलो मीटर सेलिंग और पुलिंग कर रहे हैं। साथ ही भोपाल शहर के कई हिस्सों में कैडेट्स द्वारा अनेक सामाजिक कार्यों जैसे स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक दान, पुनीत सागर अभियान, नुक्कड़ नाटक, यातायात जागरूकता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन भी किया जा रहा है। यह सेलिंग एक्सपीडिशन कैंप भोपाल में पहली बार आयोजित हुआ है । यह कैम्प रिपब्लिक डे बैनर के अंतर्गत आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य कैडेट्स में वाटर बॉर्न एक्टिविटीज तथा साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। साथ ही कैडेट्स इस कैंप के दौरान अनेक जागरूकता अभियानों के द्वारा आम जन को जागरूकता करने का प्रयास भी कर रहे हैं।

Created On :   21 Oct 2023 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story