MP News: सीएम यादव ने महिलाओं पर दिए बयान को लेकर पटवारी पर किया पलटवार, कहा- 'ये बहनों का अपमान..'

सीएम यादव ने महिलाओं पर दिए बयान को लेकर पटवारी पर किया पलटवार, कहा- ये बहनों का अपमान..
  • जीतू पटवारी ने एमपी की महिलाओं को लेकर दिया बयान
  • सीएम मोहन यादव ने साधा जीतू पटवारी पर निशाना
  • सीएम मोहन यादव ने की माफी की मांग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान पर बीजेपी और सीएम मोहन यादव हमलावर हैं। आपको बता दें पटवारी ने मीडिया के सामने कहा था पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पटवारी ने आगे कहा यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने एमपी के हालात कर दिए हैं। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ये बहनों का अपमान है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगने की भी मांग की है।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मप्र सरकार लाडली बहनों के लिए निरंतर काम कर रही है। 50 प्रतिशत आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी तो 33 प्रतिशत अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं। सीएम यादव ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया। न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाडली लक्ष्मी से लेकर लाडली बहना जैसी कोई योजना चलाई। कांग्रेस अध्यक्ष ने बहनों को शराबी कहकर सारी बहनों यानि आधी आबादी का अपमान किया है। पटवारी के बयान को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए।

जीतू पटवारी ने क्या कहा था?

जीतू पटवारी ने कहा था कि, 'पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने एमपी के हालात कर दिए हैं। देश में शराब का सबसे ज्यादा खपत कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में है।'

Created On :   26 Aug 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story