- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एनसीवीईटी से अवॉर्डिंग बॉडी की...
एजुकेशन में नई पहचान: एनसीवीईटी से अवॉर्डिंग बॉडी की मान्यता प्राप्त करने वाले देश के चुनिंदा संस्थानों में शामिल हुआ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी

भोपाल। मध्य भारत की पहली स्किल्स यूनिवर्सिटी, स्कोप ग्लोबल स्किल्स (एसजीएसयू) को भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीईटी) द्वारा अवार्डिंग बॉडी के रूप में मान्यता दी गई है। एनसीवीईटी अप्रूव्ड अवॉर्डिंग बॉडी उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुसार नए कोर्सेज एवं क्वालिफिकेशन्स डिजाइन कर सकती है और स्टूडेंट्स को उन क्वालिफिकेशन्स पर सर्टिफाई भी कर सकती है जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर आसानी से प्राप्त हो सकें।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत एनसीवीईटी देश में व्यावसायिक शिक्षा के मानकों को निर्धारित करने वाला शीर्ष निकाय है।
एसजीएसयू के कुलाधिपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि यह मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। इससे हम उद्योग की अपेक्षाओं और राष्ट्र की वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले मापदंड तैयार कर सकेंगे। यह कदम भारत की जनसांख्यिकीय शक्ति को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगा। आगे वे कहते हैं कि इस प्रयास में एनसीवीईटी मान्यता प्राप्त अवॉर्डिंग बॉडी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए मानक निर्धारित करते हैं। उनकी मंजूरी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित करती है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलती है। साथ ही एनसीवीईटी अप्रूव्ड अवॉर्डिंग बॉडी उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुसार नई क्वालिफिकेशन्स डिजाइन कर सकती है और स्टूडेंट्स को उन क्वालिफिकेशन्स पर सर्टिफाई भी कर सकती है।
कुलपति डॉ. विजय सिंह ने बताया, "इस उपलब्धि के बाद हमारा लक्ष्य उद्योग के साथ साझेदारी को और गहरा करना है। हम अपने कार्यक्रमों को उभरते क्षेत्रों जैसे आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवाएँ और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग के अनुरूप ढाल रहे हैं ताकि हमारे छात्र भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार हो सकें। विश्वविद्यालय ने इस दिशा में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किए हैं।"
कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा, "हमारी विशेषीकृत प्रयोगशालाएँ और लुकस न्यूएल्ले व हीरो जैसी कंपनियों के साथ हमारी साझेदारी छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। यह मान्यता एसजीएसयू को भारत के कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाती है।"
Created On :   24 Aug 2025 12:38 PM IST