भोपाल: एसजीएसयू और सेक्ट कॉलेज द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन

एसजीएसयू और सेक्ट कॉलेज द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय और सेक्ट महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले, कैंपस अम्बेसडर कु. मेघा परिहार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्वयं सेवको द्वारा रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान सिंह ने प्रथम स्थान, प्रियंका मेहर ने द्वितीय स्थान एवं कुलवीर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वैदेही चौहान ने प्रथम, पाखी दिवाकन ने द्वितीय एवं साक्षी भदौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान ने प्रथम, मुस्कान सिंह ने द्वितीय स्थान एवं अंजलि काल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा, सेक्ट महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र खरे द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं को मतदान का महत्व और मतदान के लिए सभी को जागरूक करने की प्रेरणा प्रदान की गयी।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद निरीक्षक के रूप में डीन कंप्यूटर विभाग डॉ. वीणाधारी मैडम, डीन बी.एड. विभाग डॉ. नीलम सिंह मैडम, डीन आर्ट्स विभाग डॉ. मोनिका सिंह मैडम, डीन डॉ. हीना अरशद मैडम एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंजली, मुस्कान अहमद, कुलवीर, वैदेही चौहान, नीलेश राजपूत, नितिन राजपूत, जतिन राजपूत, सचिन चौहान, सौरभ दांगी, अभिषेक दांगी छात्र एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा द्वारा समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र एवं छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Created On :   2 Nov 2023 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story