Madhya Pradesh: रोजगार सृजन करने में सरकारी नीतियां नाकाम- कांग्रेस नेता कमलनाथ

रोजगार सृजन करने में सरकारी नीतियां नाकाम- कांग्रेस नेता कमलनाथ
  • रोजगार सृजन करने में सरकारी नीतियां नाकाम- कमलनाथ
  • बेरोज़गारी दर 5.1 प्रतिशत से बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गई- कमलनाथ
  • '15-29 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों की बेरोज़गारी दर 13.6 % बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गई'

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंता जाहिर की है। कमलनाथ ने बढ़ती बेरोजगारी के लिये केन्द्र तथा राज्य में भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोज़गारी यह बताती है कि सरकारी नीतियां रोज़गार सृजन करने में बुरी तरह नाकाम रही हैं और युवाओं को रोज़गार देने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है। पीरियॉडिक लेबर फ़ोर्स सर्वे (पीएलएफएस) के मुताबिक, मई के महीने में देश में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोज़गारी का स्तर बढ़ा है।

नाथ ने कहा कि सर्वे में कहा गया है कि अप्रैल की तुलना में मई के महीने में बेरोज़गारी ज़्यादा बढ़ी। अगर गौर से देखें तो अप्रैल में भी बेरोज़गारी का स्तर काफ़ी अधिक था। आंकड़े बताते हैं कि मई 2025 में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों की बेरोज़गारी दर 13.6 % बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गई। इसी तरह मई 2025 में 15-29 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं की बेरोज़गारी दर 14.4% बढ़कर 16.3 प्रतिशत हो गई।

उन्होंने कहा कि यह आंकड़े बताते हैं कि अपेक्षाकृत युवा पुरुष और महिलाओं को रोज़गार देने के मामले में सरकार पूरी तरह विफल है। अगर सभी आयु वर्ग के लोगों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो बेरोज़गारी दर 5.1 प्रतिशत से बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गई।

Created On :   17 Jun 2025 6:07 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story