Bhopal News: मध्य प्रदेश के विधायक भगवानदास सबनानी ने भोपाल में लाईमलाईट डायमंड्स के पहले स्टोर का उद्घाटन किया

मध्य प्रदेश के विधायक भगवानदास सबनानी ने भोपाल में लाईमलाईट डायमंड्स के पहले स्टोर का उद्घाटन किया
यह लॉन्च लाईमलाईट की मजबूत होती रिटेल उपस्थिति और ग्राहकों के निरंतर बढ़ते विश्वास का प्रमाण है।

भोपाल: लाईमलाईट डायमंड्स, भारत के अग्रणी एवं सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ने भोपाल में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की है । यह भोपाल का पहला लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी स्टोर है, जो डायमंड्स को देखने का एक नया, आधुनिक और भविष्य की ओर बढ़ता नजरिया पेश करता है। स्टोर का उद्घाटन भोपाल दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधायक, श्री भगवानदास सबनानी ने किया। इस अवसर पर लाईमलाईट लैब ग्रोन डायमंड्स के डायरेक्टर, करमज्योत सिंह चावला और रीजनल पार्टनर, ललित सोनी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लाईमलाईट लैब ग्रोन डायमंड्स की फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, पूजा माधवन ने कहा, ‘‘लाईमलाईट ऐसा रीटेल-ओरिएन्टेड लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड बनने की दिशा में अग्रसर है, जो मॉडर्न डिज़ाइन, पारदर्शिता एवं रिस्पॉन्सिबल लक्ज़री का संयोजन हो। हमारा ‘रॉक्स टू रीटेल मॉडल हमें गुणवत्ता, इनोवेशन एवं ग्राहकों के अनुभव पर पूर्ण नियन्त्रण बनाए रखने में सक्षम बनाता है, ताकि हम सोच-समझ कर सस्टेनेबल तरीके से अपना रिटेल मौजूदगी को लगातार मजबूत बना सके।

भोपाल में यह लॉन्च लाईमलाईट की रणनीति में एक और उपलब्धि है, क्योंकि हम महानगरों में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना रहे हैं और देश के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए प्रयासरत हैं। ग्राहकों की बदलती सोच, सस्टेनेबिलिटी के बारे में बढ़ती जागरुकता तथा उच्च गुणवत्ता के डिज़ाइनों की चाह के चलते आज ज्वेलरी उद्योग में लैब ग्रोन डायमंड तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं। लाईमलाईट में हम इस बदलाव को बहुत अधिक महत्व देते हैं और डायमंड ज्वेलरी को रिस्पॉन्सिबल बनाकर, इसे अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचा कर इस बदलाव में योगदान देना चाहते हैं।“

करमज्योत सिंह चावला, लाईमलाईट लैब ग्रोन डायमंड्स के डायरेक्टर, ने कहा, “भोपाल हमारे लिए मेट्रो शहरों से आगे बढ़ने और नए शहरों में पहुंच बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। जैसे-जैसे हम देशभर में अपने स्टोर बढ़ा रहे हैं, हर नया स्टोर हमें नए ग्राहकों से जोड़ता है। मध्य भारत में हमारी विकास योजना के तहत भोपाल एक प्रमुख शहर है, जहां हम ऐसे ग्राहकों तक पहुंच बना रहे हैं जो गुणवत्ता, इनोवेशन और पर्यावरण-संवेदनशील विकल्पों को महत्व देते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से मिल रही प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि आज के ज्वेलरी बाजार में लैब-ग्रोन डायमंड्स को लोग तेज़ी से अपना रहे हैं।”

लाईमलाईट के भोपाल स्टोर के लॉन्च ने ब्रांड की रिटेल उपस्थिति को और मज़बूत किया है। 45+ शहरों में 50+ एक्सक्लूसिव स्टोर्स और 40+ शॉप-इन-शॉप्स की मौजूदगी के साथ यह नया स्टोर ब्रांड के तीव्र रिटेल विकास की रणनीती की पुष्टि करता है। लाइमलाइट डायमंड्स भारत के फाइन लक्ज़री ज्वेलरी सेगमेंट में अग्रणी स्थान पर है, जो ग्राहकों को डायमंड की चमक के साथ सस्टेनेबिलिटी का वादा देता है। भोपाल के मुख्य ज्वेलरी डेस्टिनेशन्स में से एक रोशनपुरा स्क्वेयर में स्थित यह स्टोर बेहतरीन कारीगरी एवं आकर्षक डिज़ाइनों पर लाईमलाईट के फोकस का प्रमाण है, जो ग्राहकों के लिए रीटेल अनुभव को सुलभ बनाता है।

इस मॉडर्न स्टोर में Type 2A (Type IIA) डायमंड्स से बनी CVD स्टडेड लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी की व्यापक रेंज पेश की गई है। टाईप IIA डायमंड को कोहीनूर जैसी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। स्टोर में शानदार नेकलेस, स्टेटमेंट सॉलिटेयर, मॉडर्न ईयररिंग्स, ब्रेसलेट्स और डेली-वियर ज्वेलरी समेत लाइमलाइट की पूरी सिग्नेचर रेंज प्रदर्शित की गई है। स्टोर का इंटीरियर मिनिमल और मॉडर्न है जो ग्राहकों को एक प्रीमियम रिटेल अनुभव देता है। लॉन्च के अवसर पर ब्रांड ने डायमंड वैल्यू पर 15% की छूट, मेकिंग चार्जेस पर 15% की छूट, और ₹1 लाख से अधिक की खरीदारी पर मुफ्त गोल्ड कॉइन ऑफर करने की घोषणा की है।

ललित सोनी, लाईमलाईट लैब ग्रोन डायमंड्स के रीजनल पार्टनर, ने कहा, ‘‘लाईमलाईट का तेज़ी से विस्तार और देश भर में इसकी सशक्त मौजूदगी- भोपाल में ब्रांड के साथ साझेदारी के हमारे फैसले का अभिन्न हिस्सा है। कई शहरों में फैला हमारा नेटवर्क हमें भविष्य के अनुकूल ज्वेलरी पेश करने का आत्मविश्वास देता है, साथ ही हम उभरते बाजारों में ब्रांड के स्केल, विश्वसनीयता और ग्रोथ के लिए लॉन्ग-टर्म विजन का भी फायदा उठा पाते हैं।”

भोपाल में इस लॉन्च के साथ, लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स अपनी रिटेल मौजूदगी को और सुदृढ़ करते हुए देशभर में अपनी विस्तार रणनीति को आगे बढ़ा रहा है, तथा भारत के सबसे भरोसेमंद लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड के रूप में अपनी पहचान को लगातार मजबूत कर रहा है। अब भोपाल के उपभोक्ताओं को ऐसी खूबसूरती से डिज़ाइन की गई लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी का अनुभव मिलेगा, जो समकालीन डिज़ाइन संवेदनशीलता, अत्याधुनिक तकनीक और प्रीमियम लक्ज़री का उत्कृष्ट संगम प्रस्तुत करती है।

Created On :   19 Jan 2026 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story