भोपाल: श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 एवं 16 जून को

श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 एवं 16 जून को
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 15-16 जून 2024 को भोपाल में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 15-16 जून 2024 को भोपाल में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में अधिवेशन समिति की एक वृहद बैठक का आयोजन सोमवार को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इसमें अधिवेशन समिति के स्वागत अध्यक्ष और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, राष्ट्रीय सभापति उषा चतुर्वेदी, संरक्षक भरत चतुर्वेदी एवं अधिवेशन समिति के संयोजक शशांक चतुर्वेदी, डॉ. विनीता चौबे एवं भोपाल शाखा सभाध्यक्ष सुमंत चतुर्वेदी समेत देशभर सेपधारे श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा के 50 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक मेंअधिवेशन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न समितियां एवं उपसमितियों से चर्चा की गई। इस दौरान अधिवेशन समिति के स्वागत अध्यक्ष और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने बताया कि माथुर चतुर्वेदी समाज के वृहद इतिहास को संग्रहित करते हुए 12 खंडों में एतिहासिक दस्तावेजीकरण किया गया है जिसमें माथुर चतुर्वेदी समाज के बारे में सभी जानकारियों को संग्रहित किया गया है। अधिवेशन में इसका लोकार्पण प्रमुख रूप से किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ब्रज की होलियां माथुर चतुर्वेदियों द्वारा गायी जाएंगी। बैठक में इनसे जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं।


Created On :   10 Jun 2024 2:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story