- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने...
RNTU Vanmali Teacher Award: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने रायसेन जिले में शिक्षकों को वनमाली शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित

- शिक्षक समाज के भविष्य निर्माता हैं, उनका सम्मान हम सबका दायित्व है: पंकज पांडेय
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का समर्पण सबसे अहम: श्री डी.डी. रजक
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा रायसेन जिले के लगभग 150 शिक्षकों को वनमाली शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह आयोजन शिक्षकों के समर्पण और शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डी.डी. रजक, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, विश्वविद्यालय के डीन एडमिशन, डॉ. अनिल तिवारी, डायरेक्टर एडमिशन अक्षत शुक्ला जी आईसेक्ट के संतोष उपाध्याय जी एवं आईसेक्ट रायसेन के जिला प्रबंधक रामपाल जी उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में पंकज पांडेय ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भी शिक्षक बनना चाहते थे, किंतु भाग्य ने उन्हें एक अलग राह पर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का योगदान समाज निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है और उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर डी.डी. रजक ने कहा कि शिक्षक ही भविष्य की नींव रखते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरित करते रहने का आह्वान किया।
वहीं डॉ. संगीता जौहरी ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। शिक्षकों के सम्मान से समाज में शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ता है।
कार्यक्रम में रायसेन जिले के सभी ब्लॉकों- रायसेन, बेगमगंज, गैरतगंज, गौहरगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बरेली और बाड़ी से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायसेन जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   8 Sept 2025 2:13 PM IST