भोपाल: चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज के साथ आरएनटीयू को देश में मिला 16वां स्थान

चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज के साथ आरएनटीयू को देश में मिला 16वां स्थान
  • आरएनटीयू को देश में मिला 16वां स्थान
  • आरएनटीयू 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज जीतकर विश्वविद्यालय को देशभर में 16वीं रैंकिंग दिलाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। असम में आयोजित किए गए चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रोंज जीतकर विश्वविद्यालय को देशभर में 16वीं रैंकिंग दिलाई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ी पवित्रा भटेले ने 75 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी ने गोल्ड जीता, बॉक्सर जिज्ञासा राजपूत ने 70—75 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी में गोल्ड पर कब्जा जमाया,पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी को शूटआउट में 4-2 से हराकर गोल्ड जीता,शूटिंग में मिक्सड टीम ने 3पी राइफल पोजीशन में गोल्ड जीतकर अपना योगदान दिया। इसके अलावा बॉक्सर मलिका मोर ने 50 कि.ग्रा. वेट कैटेगरी में, फेंसिंग में इपी टीम (पुरुष) ने, मनीषा ने 3000 मी. स्टीपलचेज में, शूटिंग की इंडीविजुअल कैटेगरी में हर्षित बिंजवा ने और रेसलिंग में हरिओम पुरी ने 63 कि.ग्रा भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में सिल्वर मेडल जीतकर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। विश्वविद्यालयक के लिए 1 ब्रोंज मोनिका चौधरी ने अंडर 48 वेट कैटेगरी में जीता।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर आरएनटीयू के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनीकांत, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और जिला खेल अधिकारी रायसेन श्री जलज चतुर्वेदी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Created On :   5 March 2024 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story