- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी...
Health & Hygiene Camp: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा गोआद ग्राम, बगरोदा में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले ने किया, जिसमें फार्मेसी, कृषि और विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना को बढ़ावा देना था
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुर डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सतीश सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. विनोद कुमार शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य खुशी चौकसे, एनएसएस प्रभारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले ग्राम प्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, सचिव कमलेश पाल एवं सरपंच भूरी पटेल एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान लगभग 200 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी और ब्लड टेस्ट जैसी जांच शामिल रहीं। साथ ही, ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। इस पहल की सराहना ग्राम प्रतिनिधियों – जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, सचिव कमलेश पाल एवं सरपंच भूरी पटेल द्वारा की गई।
इस पहल पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यह शिविर हमारे विद्यार्थियों की संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की उस सोच को दर्शाता है जो शिक्षा को समाजसेवा और मानव मूल्यों से जोड़ती है। मैं संकाय सदस्यों, एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग की सराहना करता हूँ।
एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा, " विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई, डॉ. नितिन कुमार ढिमोले और सभी स्वयंसेवी विद्यार्थियों को बधाई देता है जिन्होंने इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। हमारा विश्वविद्यालय स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।"
यह पहल विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को सुदृढ़ करती है और विद्यार्थियों में सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती है।
Created On :   26 Sept 2025 1:46 PM IST