भोपाल: विश्व पुस्तक मेले में "विश्वरंग आईसेक्ट प्रकाशन" का शानदार आगाज़

विश्व पुस्तक मेले में विश्वरंग आईसेक्ट प्रकाशन का शानदार आगाज़

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश भर के किताब प्रेमियों के लिए नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का भव्य उद्घाटन भारत सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में कई सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने चार चाँद लगाए। इसी के अंतर्गत “विश्वरंग आईसेक्ट प्रकाशन” के स्टॉल का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन अवसर पर विश्वरंग के सह निदेशक लीलाधर मंडलोई, कैपेक्सिल के चेयरमैन रमेश के मित्तल, आईसेक्ट के डायरेक्टर अभिषेक पंडित, वरिष्ठ प्रबंधक आईसेक्ट प्रकाशन महीप निगम, वरिष्ठ संपादक सूर्यनाथ सिंह, इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए के संपादक मोहन सगोरिया उपस्थित रहे।


विश्व पुस्तक मेले में विजिटर्स के लिएहॉल 2, स्टॉल नं. M-03 पर विश्वरंग आईसेक्ट प्रकाशन स्टॉलउपलब्ध है। यहां विज्ञान, कला, साहित्य और संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों की पुस्तकों का अद्भुत संग्रह एग्जीबिट किया गया है। विज्ञान की रोचक दुनिया में झांकने से लेकर कला की सुंदरता में खोने और साहित्य के जादू को महसूस करने तक विभिन्न विषयों पर पुस्तकों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई जा रही है। विज्ञान, कला, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी इन पुस्तकों को देखने के लिए बुक लवर्स बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई प्रसिद्ध कहानीकार और लेखकों ने भी विश्वरंग आईसेक्ट प्रकाशन के स्टाल पर पहुंचकर पुस्तकों को देखा और सराहना की।

Created On :   14 Feb 2024 8:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story