अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन संपन्न

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन संपन्न
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु महिला शिक्षिकाओं को वूमेंस एक्सीलेंस अवार्ड से किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईएक्यूसी) द्वारा 6वां वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। ईस वर्ष इसकी थीम 'इन्वेस्ट इन वूमेनः एक्सीलिरेट प्रोग्रेस' रखी गयी थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अंजलि सहाय, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. रजनी कांत कुलपति आरएनटीयू, प्रो. डॉ. रोमा मुखर्जी, प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल, डॉ. दिव्यांशी मिश्रा, कंसलटेंट रिप्रोडक्टिव मेडिसिन बंसल हॉस्पिटल तथा डॉ. रजनी डिंगरा, प्रोफेसर ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एवं डायरेक्टर आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी ने की। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी और स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की महिला शिक्षिकाओं को वूमेंस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर डॉ. अंजलि सहाय ने कहा की सबकी लाइफ में संवेदना और संतुलन ये दोनों शब्द होते हैं। जिससे महिलाओं को परिवार और अपने प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखना चाहिए। डॉ.अदिति चतुर्वेदी वत्स जी ने कहा की महिलाओं को खुद पर आत्मविश्वास रखना जरुरी है और खुद का सम्मान करना जरुरी है। प्रो रजनीकांत कुलपति आर.एन.टी.यू. ने बताया कि महिलाओं को हमेशा सक्षम एवं सशक्‍त रहने के सभी प्रकार के अवसर प्रदान करने चाहिए जिससे कि वे अपनी एवं अपने परिवार, समाज के विकास में सम्‍पूर्ण योगदान दे सकें। प्रो. रोमा मुख़र्जी ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया। वहीं डॉ. रजनी डिंगरा जी ने कहा की महिलाओं को अपनी एक पहचान बनाना जरुरी है। डॉ. दिव्यांशी मिश्रा जी ने महिलाओं का लाइफ में स्वस्थ रहने एवं निरन्‍तर चेकअप करवाने का सन्देश दिया। डॉ. मनीषा गुप्‍ता. अध्‍यक्ष, महिला विकास प्रकोष्‍ठ ने गत वर्षों की गतिविधियों के ऊपर प्रकाश डाला जो कि महिलाओं के सामाजिक शारीरिक मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं उनके अधिकारों से संबंधित था।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीषा गुप्‍ता डीन फैकल्‍टी को मेडीकल साइन्‍स के द्वारा लिखी गई पुस्‍तक प्रोफेशनल ऐथिक्‍स एवं प्रोफेशनिलिज्म का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संगीता जौहरी, प्रो. वाइस चांसलर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेडीकल साइन्‍स की महिला शिक्षिकाओं ने महिला सशक्‍तीकरण एवं गीत पर नृत्‍य की शानदार प्रस्‍तुती दी।

Created On :   26 March 2024 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story