- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चालीसगाँव
- /
- गिरणा बांध 96% भरने से एक दरवाजा...
Chalisgaon News: गिरणा बांध 96% भरने से एक दरवाजा खोला गया, नागरिकों को सतर्क रहने की अपील

By - Bhaskar Hindi |4 Sept 2025 7:45 PM IST
- गिरणा बांध का गेट नंबर 1 खोला गया
- बांध का जल भंडारण 96.05 प्रतिशत तक पहुंचा
Chalisgaon News. सिंचाई उपविभाग चालीसगांव क्षेत्र के अंतर्गत गिरणा बांध में जल स्तर बढ़ने से गुरुवार को बांध का जल भंडारण 96.05 प्रतिशत तक पहुंच गया। जिसके बाद अब कार्यकारी अभियंता, गिरणा सिंचाई विभाग, जलगांव के आदेशानुसार गुरुवार दोपहर 2 बजे गिरणा बांध का गेट नंबर 1 खोला गया। इसके जरिए नदी में 814 क्यूसेक्स (23.03 क्यूमेक्स) पानी छोड़ा गया।
सतर्कता का आह्वान
यदि जल आगमन और बढ़ता है तो पानी की मात्रा और बढ़ाई जाएगी। इसीलिए नदी किनारे के नागरिकों और संबंधित शासकीय विभागों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है। यह जानकारी उपविभागीय अभियंता, सिंचाई उपविभाग चालीसगांव ने दी।
Created On :   4 Sept 2025 7:45 PM IST
Next Story