Chalisgaon News: छगन भुजबल ने कहा - जाति आधारित जनगणना वंचित समाज को न्याय देगी

छगन भुजबल ने कहा - जाति आधारित जनगणना वंचित समाज को न्याय देगी
  • चालिसगांव में महात्मा फुले–सावित्रीबाई फुले स्मारक का लोकार्पण
  • जाति आधारित जनगणना वंचित समाज को न्याय देगी

Chalisgaon News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जाति आधारित जनगणना का निर्णय वंचित समाज को न्याय दिलाने वाला है। यह बात राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कही। वे विधायक मंगेश चव्हाण की संकल्पना से निर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले और क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले स्मारक के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि महात्मा फुले दंपति का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है और चालिसगांव में निर्मित यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को दिशा देगा। उन्होंने समाज से इस स्मारक की देखभाल करने की अपील भी की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे गिरीशभाऊ महाजन ने कहा कि केवल स्मारक बनाना या जयंती मनाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके विचारों को जीवन में उतारना जरूरी है। उन्होंने विधायक मंगेश चव्हाण की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह स्मारक अल्प समय में संभव हो सका।

भडगाव रोड पर अंध विद्यालय के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, सांसद स्मिताताई वाघ, विधायक योगेश तिलेकर, पूर्व विधायक साहेबराव घोडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और फुले प्रेमी मौजूद रहे।

विधायक मंगेश चव्हाण ने स्मारक निर्माण की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि यह केवल किसी समाज का नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने घोषणा की कि अपने गांव की जिला परिषद स्कूल को क्लस्टर मॉडल स्कूल बनाकर उसका नाम सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा जाएगा।

Created On :   25 Aug 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story