Sambhaji Nagar News: चालीसगांव के खडकी एमआईडीसी कपास के गोदाम में आग से 16 करोड़ का नुकसान

Sambhaji Nagar News तालुका के खड़की क्षेत्र में एम आई डी सी में 23 तारीख के रात 3 बजे एक कपास गोदाम को अचानक लगी आग में 15 करोड़ 89 लाख 78 हजार 17 रुपए की 6300 कपास की गाठें जलकर राख हो गयी इस संबंध में चालीसगांव सिटी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक आग दर्ज की गई है।

घटना की जानकारी यह हैं की, नेशनल बल्क हैंडलिंग कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड अंधेरी, मुंबई ने किराए पर चालीसगाव की एमआईडीसी में भीष्मा इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड वेअर हाऊस लिया है। इस वेअर हाऊस में डिजीग्रेन सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड की 2700 कपास गांठ जिसकी अनुमानित कीमत 6 करोड 82 लाख 98 हजार 440 रूपए, वंश ट्रेडिंग कंपनी की 2200 कपास गांठ कीमत 5 करोड़ 53 लाख 49 हजार 811 और यश इंटरप्राइजेस की 1400 कपास गांठ कीमत 3 करोड़ 53 लाख 29 हजार 766 ऐसे कुल 15 करोड़ 89 लाख 78 हजार 17 रूपए कीमत की 6300 गांठ बुधवार 23 जुुलाई को रात लगभग तीन बजे लगी आग में जलकर खाक हो गयी। इस संबंध में क्लस्टर इन्चार्ज ऑफिसर समाधान सूर्यभान तायडे निवासी जलगाव की खबर पर चालीसगाव सिटी पुलिस थाने में आकस्मिक आग दर्ज की गई है। जांच पुलिस इन्स्पेक्टर अमितकुमार मनेल कर रहे हैं।

बसमत रोड पर स्थित दुकान के गोदाम में भीषण आग- सारा सामान जलकर खाक : परभणी शहर के बसमत रोड पर स्थित जागृति कॉलोनी के पास शेटे बंधुओं की दुकान की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में गुरुवार,24 जुलाई शाम करीब साढ़े पाँच बजे भीषण आग लग गई। आग में गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। कुछ विस्फोट भी हुए, जिससे आग और तेजी से फैल गई। दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत अग्निशमन दल को बुलाया, वहीं आसपास के नागरिकों ने भी आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि, आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका।

Created On :   24 July 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story