डिजिटल टॉक शो: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वैश्विक स्तर के कार्यों से जुड़ा केन्द्र बनेगा छत्रपति संभाजीनगर, दावोस से लेकर आएंगे बड़ी सौगात

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वैश्विक स्तर के कार्यों से जुड़ा केन्द्र बनेगा छत्रपति संभाजीनगर, दावोस से लेकर आएंगे बड़ी सौगात
  • 90 वार्डों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण
  • नगर प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी
  • भाजपा अपने दम पर हासिल करेगी बहुमत

Sambhaji Nagar News. महानगरपालिका चुनाव के माहौल के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को डिजिटल टॉक शो के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि दावोस से छत्रपति संभाजीनगर के लिए अधिक निवेश लाया जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े वैश्विक स्तर के कार्यों का केंद्र भी स्थापत होगा। कार्यक्रम का शहर के करीब 90 वार्डों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गठबंधन टूटने, राजनीतिक रणनीति, कानून व्यवस्था, एमआईएम, समृद्धि महामार्ग और नगर प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।


जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें छत्रपति संभाजीनगर का महापौर बनने का अवसर मिले तो क्या वे इसे स्वीकार करेंगे, तो मुख्यमंत्री ने व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नगरसेवक और महापौर दोनों ही पद बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं, जहां छोटे-छोटे कामों को लेकर भी जनता की नाराजगी झेलनी पड़ती है। मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, “पिछले जन्म में पाप करने वाला नगरसेवक बनता है और महापाप करने वाला महापौर।” उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं दोनों जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

गठबंधन क्यों टूटा: स्थानीय नेतृत्व बना बाधा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना के साथ गठबंधन बनाए रखने की हरसंभव कोशिश की। चार सीटें कम मिलने के बावजूद भी गठबंधन स्वीकार करने की तैयारी थी, लेकिन शिवसेना के स्थानीय नेताओं में गुटबाजी, आपसी मतभेद और बार-बार बदलते प्रस्तावों के कारण सहमति नहीं बन सकी। हर नेता अपनी-अपनी शर्तें रख रहा था, जिससे स्थिति और उलझती चली गई और अंततः गठबंधन टूट गया। इसके लिए उन्होंने शिवसेना के स्थानीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।

भाजपा अपने दम पर हासिल करेगी बहुमत

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चुनावी मुकाबला मैत्रीपूर्ण होगा। छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा सबसे बड़ा दल बनेगी और उसके साथ सहयोगी दल रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी और जो भगवा विचारधारा की रक्षा करेंगे, उन्हें साथ लिया जाएगा।

कानून व्यवस्था पर सख्त रुख

इम्तियाज जलील पर हुए हमले के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी शहर का आर्थिक विकास तभी संभव है, जब वहां शांति और मजबूत कानून व्यवस्था हो। एमआईडीसी क्षेत्रों में ब्लैकमेलिंग और अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी गलत प्रवृत्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि कानून का राज स्थापित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एमआईएम से गठबंधन नहीं

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा कभी भी एमआईएम के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने अकोला जिले की अकोट नगर परिषद का उदाहरण देते हुए बताया कि एमआईएम से गठबंधन करने वाले भाजपा नेताओं को तत्काल नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने कहा, “एक बार घर बैठना मंजूर है, लेकिन एमआईएम से समझौता नहीं।”

औरंगजेब की निशानी सहेजने की जरूरत नहीं

इतिहास के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करना आवश्यक है और गुलामी की मानसिकता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि औरंगजेब न तो भारतीय संस्कृति का नायक था और न ही मुस्लिम समाज का, इसलिए उसकी निशानियों को सहेजने की आवश्यकता नहीं है।

अगले दो महीनों में जल संकट का समाधान

मुख्यमंत्री फडणवीस ने शहरवासियों को राहत की खबर देते हुए कहा कि जल योजना के पंप का सफल परीक्षण हो चुका है। अपने पूर्व कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जल संकट के समाधान के लिए 1600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण इसमें देरी हुई और अब इसकी लागत बढ़कर 2700 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले दो महीनों में शहर की जल समस्या का समाधान होगा और हर घर तक नियमित पानी पहुंचेगा।

संभाजीनगर को बनाया जाएगा गड्ढा-मुक्त शहर

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमआईसी क्षेत्र में और अधिक भूमि की आवश्यकता है और दो एमआईडीसी क्षेत्रों को जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। वर्ष 2015 में शहर की सड़कों के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। अब अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी डीपी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। लक्ष्य है कि छत्रपति संभाजीनगर को गड्ढा-मुक्त शहर बनाया जाए।


Created On :   8 Jan 2026 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story