आक्रोश: चंद्रपुर सीटीपीएस के 4600 ठेका कामगारों ने दी काम बंद आंदोलन की चेतावनी

चंद्रपुर सीटीपीएस के 4600 ठेका कामगारों ने दी काम बंद आंदोलन की चेतावनी
  • पत्र परिषद में सीटीपीएस ठेका श्रमिक संघ की संयुक्त कार्य समिति ने दी जानकारी
  • 17 ठेका श्रमिक संगठनों ने विभिन्न मुद्दों पर अभियंता के दिया पत्र
  • मांगों को अनदेखी करने से नाराजगी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक विद्युत निर्मिती ठेका श्रमिक संघ संयुक्त कृति समिति में भाग लेने वाले कुल 17 ठेका श्रमिक संगठनों ने विभिन्न मुद्दों पर ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर सीटीपीएस प्रमुख अभियंता के साथ पत्र व्यवहार किया। लेकिन महाजनको प्रशासन के नकारात्मक रवैये के कारण 17 अनुबंध कृति समिति के श्रमिक संगठनों द्वारा 16 जुलाई मंगलवार को मेजर गेट प्रवेशद्वार के सामने कामबंद आंदोलन करने की जानकारी समिति के अध्यक्ष सदानंद देवगडे ने मंगलवार 9 जुलाई को आयोजित पत्र परिषद में दी। चंद्रपुर महाऔष्णिक विद्युत निर्मिती केंद्र चंद्रपुर के ठेका कामगारांें को नियमित कर्मचारियों के अनुसार नक्सल भत्ता दे। कामगारों के प्रवेशपत्र (गेट पास) में किए गए बदल तथा इस संदर्भ में जारी किए परिपत्रक रद्द कर पहले जैसे प्रवेशपत्र बनाए। पुलिस वेरिफिकेशन की मोहलत 2 वर्ष के लिए लागू करें। गेटपास मोहलत 1 वर्ष के बदले 2 वर्ष करें।

ठेका कामगारों का बायोमीट्रिक पद्धति से पंजीयन करें। संगठन के पदाधिकारी ने मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रशासकीय इमारत में संगठन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए पत्रव्यवहार किया। लेकिन महाजेनको प्रशासन ने कृति समिति प्रतिनिधिमंडल के साथ किसी प्रकार की बैठक न करते हुए मांगों के संदर्भ में 4 जुलाई 2024 को उपमुख्य अभियंता ने नकारात्मक स्पष्टीकरण का पत्र समिति के अध्यक्ष सदानंद देवगडे को भेजा।

महाजेनको के इस नकारात्मक रैवये के खिलाफ सीएसटीपीएस ठेका कामगार सगठन संयुक्त कृति समिति 16 जुलाई को मेजर गेट दुर्गापुर के सामने एक दिवसीय कामबंद आंदोलन कर रही है। ऐसी जानकारी पत्रपरिषद में दी। इस अवसर पर सीएसटीपीएस ठेका कामगार संगठन कृति समिति के अध्यक्ष सदानंद देवगडे, कार्याध्यक्ष शंकर बागेश्वर, उपाध्यक्ष प्रमोद कोलारकर, संघपाल धोटे, निताई घोष, हेरमन जोसेफ, सचिव युवराज मैंद, सहसचिव प्रफुल सागोरे, संघटक संतोष ढोक, कोषाध्यक्ष मंगेश चौधरी, सहसंगठक नितीन वाढई, बामन बुटले, वामन मानकर, अशोक गिलबिले उपस्थित थे।

Created On :   10 July 2024 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story