आयोजन: कृषि महोत्सव के चित्ररथ को पालकमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

कृषि महोत्सव के चित्ररथ को पालकमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
3 से 7 जनवरी के बीच होगा भव्य आयोजन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । कृषि तकनीक और सरकारी योजनाएं किसानों तक पहुंचें, किसानों को सशक्त बनाया जाए और किसानों से उपभोक्ताओं तक सीधी बिक्री श्रृंखला विकसित कर किसानों की आय बढ़ाई जाए। इस उद्देश्य से कृषि तकनीक व्यवस्थापन विभाग (आत्मा), कृषि विभाग व पशुसंवर्धन विभाग द्वारा 3 से 7 जनवरी के बीच चांदा क्लब ग्राउंड में कृषि महोत्सव (चांदा एग्रो) का आयोजन किया गया है। जिले के सभी किसानों को इस उत्सव के बारे में जानकारी देने के लिए आत्मा की ओर से तैयार किए गए पांच चित्ररथों को पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर नियाेजन भवन में समीक्षा करते हुए पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि कृषि महोत्सव में किसानों को नई तकनीक ज्ञान की पहचान के लिए प्रदर्शनी, प्रैक्टिकल और प्रशिक्षण की सुविधा की जाए, महोत्सव का उचित नियाेजन कर पांच दिनों में होने वाली कृषिपयोगी उपक्रमों की जानकारी, प्रैक्टिकल तथा प्रशिक्षण की जानकारी किसानों को 1 से 2 दिनों में मिले इसका नियोजन करें। किसानों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर प्रदर्शनी का लाभ लेने की अपील भी की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय गौड़ा, जिप सीईओ विवेक जानसन, आत्मा प्रकल्प संचालक प्रीति हिरुलकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, हरीष शर्मा, राहुल पावडे, मंगेश गुलवाडे के साथ जिले के सभी अधिकारी, कृषि उत्पादक कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   30 Dec 2023 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story