खौफ: सीटीपीएस में बाघ के जोड़े के विचरण ने बढ़ाई दहशत

सीटीपीएस में बाघ के जोड़े के विचरण ने बढ़ाई दहशत
कुछ दिन पहले भालू घूमने का वीडियो हुआ था वायरल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर ताप बिजली केंद्र की ऊर्जानगर कॉलोनी में एक साथ 2 बाघ नजर आने से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कालोनी में रात के समय भालू घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार ऊर्जानगर कॉलोनी में बुधवार को एक परिवार के यहां शादी की रस्म चल रही थी। इस रस्म के तहत गीत संगीत और हल्दी समारोह को निपटाकर कुछ परिवार कॉलोनी से बाहर आ रहे थे कि, उन्हें नाले पर बने पुलिया पर एक के बाद एक 2 बाघ सड़क पार करते नजर आए। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जो वायरल हुआ है।

गश्त करनेवाले 10 कामगारों काे कई माह से नहीं मिला वेतन : जानकारी के अनुसार बिजली केंद्र में वन्यजीवों के बढ़ते विचरण से परिसर में 10 मजदूरों को गश्त पर लगाया गया है, उनकी मॉनिटरिंग वनविभाग करता है, जबकि वेतन सीटीपीएस प्रबंधन करता है। प्रारंभ में उन्हें नियमित वेतन मिलता रहा। पता चला है कि, उन्हें पिछले 6-7 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनका अब काम से मन उब चुका है। इस ओर संबंधितों से ध्यान देने की मांग की जा रही है।

Created On :   22 Dec 2023 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story