विकसित भारत संकल्प यात्रा: जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी : हरदीपसिंह

जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी : हरदीपसिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार ने 4 हजार आवास बनाए, मोदी ने 4 करोड़ मंजूर किए

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने कहा कि, वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था की चाबी अपने पास ली, तब देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें क्रमांक पर थी, परंतु अब देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी छलांग लगाते हुए देश की अर्थव्यवस्था पांचवें क्रमांक पर आयीं और आनेवाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे क्रमांक पर होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया।

शनिवार को जिले के वरोरा तहसील के ग्राम खेमजई में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। इस समय मंच पर राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, केंद्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर, जिलाधिकारी विनय गौडा, सीईओ विवेक जॉन्सन, पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, भारत पेट्रोलियम के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेन्स शुरू होने के पूर्व उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, देश में वर्ष 2014 में 14 करोड़ गैस कनेक्शन थे। मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़कर अब यह संख्या 32 करोड़ पर पहुंची है। कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी आवास योजना में केवल 4 हजार घरकुल बनाए, परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना में देशभर में 4 करोड़ घरकुल मंजूर हुए है।

Created On :   17 Dec 2023 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story