chhindwara News: मासूम से हैवानियत का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा

मासूम से हैवानियत का प्रयास, लोगों ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने आरोपी के िखलाफ दर्ज किया मामला

chhindwara News | देहात थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को साढ़े चार साल की एक मासूम से हैवानियत के प्रयास का मामला सामने आया है। बच्ची को घुमाने के बहाने आरोपी अपने साथ ले गया था। गनीमत है कि आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को देख लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि बुधवार दोपहर को साढ़े चार साल की बच्ची अपनी बहनों के साथ घर पर खेल रही थी। बच्ची की मां किराए का मकान ढूंढने गई थी और पिता मजदूरी करने गया था। मौका पाकर 45 वर्षीय दुर्गेश बच्ची को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया था। नदी किनारे ले जाकर आरोपी दुर्गेश बच्ची से दुराचार का प्रयास कर रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने आरोपी के चुंगल से बच्ची को छुड़ाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया है। पुिलस ने आरोपी के िखलाफ बीएनएस की धारा 65 (2), पॉक्साे एक्ट की धारा 5 (एम)/6 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्गेश की इन्हीं हरकतों की वजह से उसकी पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़ गई है।

चिन्हित अपराध में शामिल करेंगे प्रकरण

टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के िनर्देश पर प्रकरण को जघन्य और चिन्हित अपराध में शामिल कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दिलाई जाएगी।

Created On :   27 Jun 2025 12:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story