- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिला अस्पताल..वाहन स्टैंड...
Chhindwara News: जिला अस्पताल..वाहन स्टैंड कर्मचारियों की गुंडागर्दी, बाइक सवारों से की मारपीट

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के वाहन स्टैंड में आए दिन मरीज और उनके परिजनों से वाहन शुल्क को लेकर कर्मचारियों द्वारा अभद्रता और गाली गलौच के मामले सामने आते है। बुधवार दोपहर को उस वक्त हद हो गई जब अस्पताल से बाइक लेकर निकले युवक और बच्चे का पीछा कर कर्मचारियों ने सड़क पर उन्हें पकड़कर मारपीट कर दी।
कर्मचारियों का कहना था कि बाइक का शुल्क चुकाए बिना युवक भाग रहा था। इस वजह से वे मारपीट कर रहे थे। बाइक सवार बच्चों से मारपीट होती देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी थी। मारपीट करने वाले युवक को पुलिस अपने साथ ले गई थी। मारपीट पीड़ितों का पुलिस ने मुलाहजा भी कराया है।
हर दिन विवाद और मारपीट-
वाहन स्टैंड के कर्मचािरयों द्वारा वाहन शुल्क वसूली के नाम पर हर दिन लोगों से अभद्रता की जाती है। कई बार तो मारपीट तक की नौबत आ जाती है। मरीज को लेकर अस्पताल आने वाले परिजन पहले से ही आर्थिक रूप से परेशान होते है। दूसरी ओर वाहन स्टैंड के कर्मचारी मरीज के परिजनों से अभद्रता और मारपीट से नहीं चूक रहे है।
Created On :   25 Sept 2025 2:46 PM IST