Chhindwara News: मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, सिम्स प्रबंधन ने सभी मांगें मानी, डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी थी चेतावनी

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, सिम्स प्रबंधन ने सभी मांगें मानी, डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी थी चेतावनी
  • मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल
  • सिम्स प्रबंधन ने सभी मांगें मानी
  • डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी थी चेतावनी

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली के विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी थी। सोमवार को सभी डॉक्टर्स ने हाथ में काली पट्‌टी बांधकर सांकेतिक हड़ताल की थी। शाम को एडीएम की मौजूदगी में आयोजित समन्वय बैठक में सिम्स प्रबंधन ने एमटीए की सभी मांगों को मान लिया है। इसके बाद एमटीए ने हड़ताल स्थगित कर दी है।

एमटीए अध्यक्ष डॉ.विनीत मंडराह ने बताया कि सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सभी चिकित्सकों ने विरोध स्वरूप हाथ में काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन किया था। शाम को एडीएम धीरेन्द्र सिंह, डीन डॉ.अभय सिन्हा द्वारा एमटीए के पदाधिकारियों की बैठक ली गई थी। बैठक में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल में सभी संसाधन और दवाओं की उपलब्धता, वार्डों की मौजूदा कमियों को जल्द दूर करने कहा है। इसी के साथ चिकित्सकों को छोटी-छोटी बातों पर नोटिस न देने की बात कही गई है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर्स ने भी ओपीडी समय पर अस्पताल आने कहा है। प्रबंधन द्वारा सभी मांगों के माने जाने पर एमटीए ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। बैठक में डॉ.महेन्द्र सिंह, डॉ.अश्विनी पटेल, डॉ.अमित राहंगडाले, डॉ.रूपेश साहू समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Created On :   26 Aug 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story